राजस्थान के प्रमुख आभूषण के 50 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर : राजस्थान के प्रमुख आभूषण के प्रश्नोतर : 50 important questions and answers of major jewelery of Rajasthan

By | July 9, 2021
राजस्थान के प्रमुख आभूषण quiz

इस पोस्ट के राजस्थान के प्रमुख आभूषण के 50 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर : राजस्थान के प्रमुख आभूषण के प्रश्नोतर  : 50 important questions and answers of major jewelery of Rajasthan (Rajasthan gk quiz) दिए गए है जो आपके राजस्थान में सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में महत्वपूर्ण होंगे। और आपकी तैयारी को बेहतर बनाएगे। नीचे दिए गए प्रश्नो के उतर पर क्लिक कीजिये और उनके सही उतर का पता लगाइये।

राजस्थान के प्रमुख आभूषण Quiz

Question 1

 परुषों द्वारा कान में पहने जाने वाले जेवर का स्थानीय नाम क्या है ?

A
तिमणिया
B
लूमझूम
C
कर्णफूल
D
मुरकिए
Question 2

निम्न में से कौनसा आभूषण पुरुषों से संबंधित नहीं है ?

A
बलेवड़ा
B
अगूंठी
C
मुरकियाँ
D
लाछो
Question 3

आभूषण में लटकाई जाने वाली छोटी लड़ी को क्या कहते हैं ?

A
हाथुली
B
लौंग
C
हांस
D
लूंब
Question 4

कौनसा आभूषण नाक का आभूषण नहीं है ?

A
चोप
B
मांदलिया
C
नथ
D
लौंग
Question 5

लहरिया (ओरणा) स्त्रियों द्वारा किस मास में ओढ़ा जाता है- -

A
श्रावण
B
कार्तिक
C
फाल्गुण
D
माघ
Question 6

राजस्थान में महिलाएँ सौभाग्य सूचक के प्रतीक में किस आभूषण को प्रयोग में लाती हैं?

A
बोरला
B
झुमका
C
बाली
D
तगड़ी
Question 7

राजस्थान की संस्कृति में निम्न में से किसे विशिष्ट स्थान दिया गया है ?

A
अतिथि सत्कार
B
शारीरिक सौष्ठव
C
नैतिकता
D
मनोरंजन
Question 8

स्थानीय जाट समुदाय में प्रचलित पीला पोमचा व ओढ़नी की रंगाई कहाँ होती है।

A
अजमेर
B
जयपुर
C
चुरू
D
अलवर
Question 9

भारत के सामाजिक जीवन में व्याप्त वर्ण व्यवस्था में कितने पर्ण थे ?

A
4
B
7
C
6
D
5
Question 10

ऊपर के दाँतों में छेदकर सोना जड़ने को क्या कहते हैं ?

A
चूँप
B
चूड़
C
छैड़ियौ
D
जेलड़
Question 11

'दोरुखी रंगाई' के लिए प्रसिद्ध जिला है ?

A
बाड़मेर
B
अलवर
C
चुरू
D
सीकर
Question 12

मोठड़ा वेशभूषा के कौनसे प्रकार के अन्तर्गत आता है ?

A
लहंगा
B
चुनरी
C
ओढ़नी
D
पगड़ी
Question 13

गुरड़े ग्रामीण पुरुषों के किस अंग के आभूषण हैं ?

A
नाक
B
पैर
C
कान
D
कलाई
Question 14

निम्न में से कौनसे आभूषण सहरिया जनजाति से सम्बन्धित हैं ?

A
टोकली (कान)
B
बोरला (सिर)
C
खंगारी (गला)
D
उक्त सभी
Question 15

'थंडी' नामक आभूषण स्त्रियाँ अपने किस अंग प्रदेश पर धारण करती हैं -

A
नाक
B
गला
C
सिर
D
कान
Question 16

कान के ऊपरी हिस्से में छेद करके पहने जाने वाला आभूषण है ?

A
पीपल पत्र
B
पीपळपान
C
पत्तीसुरळिया
D
पट्टाबींटी
Question 17

स्त्रियों की वेणी में गुंथा जाने वाला एक आभूषण

A
सेलड़ी
B
सोहली
C
सोवनपपन
D
संदोल
Question 18

किस आभूषण का संबंध महिला के पैरों से नहीं है ?

A
नेवरी
B
पूचियाँ
C
आंवला
D
हिरना मैन
Question 19

निम्न में से स्त्रियों के कान का आभूषण है ?

A
खींटली
B
खंजरी
C
खींवली
D
खाँच
Question 20

विशेषत: पुरुषों के इस आभूषण की बनावट चौकोर जालियों की जंजीर की तरह होती है तथा इसे सीने, कमर और पैर पर लपेट कर पहना जाता है। यह कौनसा आभूषण है ?

A
झुबी
B
टेवटौ
C
टोडट
D
चौथ
Question 21

निम्न में से कौनसा आभूषण सुहाग का चिन्ह है ?

A
टीका
B
राखड़ी
C
बोरला
D
उपर्युक्त सभी
Question 22

गरडे ग्रामीण पुरुषों के किस अंग के आभूषण हैं ?

A
नाक
B
कलाई
C
पैर
D
कान
Question 23

मेवात क्षेत्र में प्रचलित कंठ के आभूषण को क्या कहते हैं ?

A
नक्कस
B
नथबिजली
C
नकेसर
D
नथ
Question 24

कांच, लाख, हाथीदांत आदि की बनी चूड़ियों का समूह जिसे औरतें हाथ की कलाई पर धारण करती हैं -

A
मुरकी
B
लंगर
C
मूठियौ
D
लाखीड़ी
Question 25

सती ताने पर बादले (शुद्ध चाँदी अथवा सोने का तार) के बाने में बना जाने वाला कपड़ा .......... कहलाता है।

A
बांकड़ी
B
ताश
C
पामड़ी
D
गोखरू
Question 26

रमझोल' व 'रौळ' किस प्रकार के आभूषण हैं-

A
स्त्रियों के सिर का आभूषण।
B
स्त्रियों की नाक का आभषण।
C
कान के लटकन वाले आभषण।
D
स्त्रियों के पैरों का घुघुरुदार आभूषण।
Question 27

नागदमनी, नागपोलरी, मणिमाल इत्यादि क्या है ?

A
प्राचीन खिलौने
B
आभूषण
C
पुष्प
D
वस्त्र
Question 28

निम्न में से कौनसा आभूषण पैरों की अंगुलियों में पहना जाता है ?

A
बिछिया
B
उपर्युक्त सभी
C
तकया
D
सटका
Question 29

नगजड़ित स्त्रियों की कलाई का चौड़ा पट्टीनुमा आभूषण है -

A
पटियौ
B
पवित्री
C
पाटलौ
D
पासौ
Question 30

पुरुष व स्त्रियों द्वारा गले में पहने जाने वाला मुख्य आभूषण है ?

A
गोरबंद
B
हालरियौ
C
हमेल
D
हंसली
Question 31

राजस्थान में प्रचलित सरलिया आभूषण किस अंग में पहना जाता है ?

A
नाक में
B
बाजू पर
C
गले में
D
सिर पर
Question 32

मोठड़ा वेशभूषा के कौनसे प्रकार के अन्तर्गत आता है ?

A
चुनरी
B
पगड़ी
C
ओढ़नी
D
लहंगा
Question 33

मेमंद क्या है ?

A
नाक का आभूषण
B
पुरुषों का अंगवस्त्र
C
सिर का आभूषण
D
भीलों की चूनड़
Question 34

टड्डा क्या है ?

A
गोखरू
B
कड़ा
C
बाजूबन्द
D
पैंजनिया
Question 35

'आँवला सोटा' किस अंग का आभूषण है ?

A
हाथ
B
अंगुली
C
पाँव
D
पाँव का अंगूठा
Question 36

निम्न में से कौन-सा आभूषण गले में नहीं पहना जाता है ?

A
तिमणिया
B
करधनी
C
हाँसली
D
दुस्सी
Question 37

लोहे की बारीक गुंथी हुई कड़ियों या शलाकों से बना घोड़े या हाथी के ऊपर युद्ध के समय डालने का कवच क्या कहलाता है ?

A
कंदोरा
B
अरसी
C
रखन
D
पाखरें
Question 38

कौनसा आभूषण नाक का आभूषण नहीं है ?

A
मांदलिया
B
नथ
C
चोप
D
लौंग
Question 39

गोरबन्द आभूषण कहाँ पहना जाता है?

A
पश्चिम-राजस्थानी महिलाओं द्वारा गले में पहने जाने वाला आभूषण।।
B
ऊँट के गले में पहनाया जाने वाला कलात्मक आभूषण।
C
राजस्थानी महिलाओं के सिर का आभूषण।
D
राजस्थानी महिलाओं द्वारा हाथ का आभूषण।
Question 40

निम्न में से कौनसा आभूषण राजस्थान में क्षेत्र बदलने के साथ बदल जाता है ?

A
कड़ा
B
बोरला
C
चूड़ा
D
कर्णफूल
Question 41

'मदील' एक प्रकार का --

A
सांगीतिक यंत्र है
B
पगड़ी है
C
आभूषण है
D
लोक संगीत है
Question 42

राजा द्वारा मान या प्रतिष्ठा के लिए किसी जागीरदार या प्रतिष्ठित व्यक्ति को दिया जाने वाला पुरुष के पैरों का गोल स्वर्णाभूषण है ?

A
टोडर
B
टोडरौ
C
टिडी-भलकौ
D
टोटी
Question 43

'अणोटपोल' क्या है?

A
वस्त्र का एक प्रकार
B
भोजन का एक प्रकार
C
घर का एक प्रकार
D
आभूषण का एक प्रकार
Question 44

निंबोली, निगोदर, पचमाणियौ इत्यादि स्त्रियों के किस अंग के आभूषण हैं ?

A
कंठ
B
सिर
C
हाथ
D
नाक
Question 45

 निम्न में से कौनसे आभूषण ऊँट के शृंगार के लिए प्रयुक्त किये जाते हैं ?

A
गोरबंद
B
कमरबंद
C
उक्त सभी
D
मोरखा
Question 46

'अणोटपोल' क्या है ?

A
आभूषण का एक प्रकार
B
घर का एक प्रकार
C
वस्त्र का एक प्रकार
D
भोजन का एक प्रकार
Question 47

राजस्थान में लहरिया और पोमचा कहाँ के प्रसिद्ध है ?

A
कोटा के
B
बीकानेर के
C
जयपुर के
D
जोधपुर के
Question 48

 लहरिया (ओरणा) स्त्रियों द्वारा किस मास में ओढ़ा जाता है- -

A
फाल्गुण
B
श्रावण
C
माघ
D
कार्तिक
Question 49

हथफूल की तरह स्त्रियों के पाँव में पहनने का सोने या चाँदी आभूषण है-

A
पादसंकळिका
B
पगपान
C
पचलड़ी
D
पचलड़ी
Question 50

'तिलकमणी' आभूषण निम्न में से किसका पर्याय है ?

A
दुगड़ी
B
थाळौ
C
तेघड़
D
शिरोभूषण
There are 50 questions to complete.

अपना score कमेंट जरूर करे

 आशा करता हु की आप को राजस्थान के प्रमुख आभूषण के 50 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर : राजस्थान के प्रमुख आभूषण के प्रश्नोतर  : 50 important questions and answers of major jewelery of Rajasthan (Rajasthan gk quiz) आप को पसंद आये होंगे। पसंद आये तो इन प्रश्नो को शेयर जरूर करे। और अपनी नॉलेज बढ़ाने के लिए हमारी वेबसाइट rajgktopic को विजिट करते रहे। धन्यवाद

यह भी पढ़े :-


19 thoughts on “राजस्थान के प्रमुख आभूषण के 50 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर : राजस्थान के प्रमुख आभूषण के प्रश्नोतर : 50 important questions and answers of major jewelery of Rajasthan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *