राजस्थान के प्रमुख पर्व एवं त्यौहार के 50 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर : राजस्थान के प्रमुख त्यौहार QUIZ

By | September 23, 2021
Rajasthan ke tayohar quiz

राजस्थान के प्रमुख पर्व एवं त्यौहार प्रश्नोत्तर

इस पोस्ट में राजस्थान के प्रमुख पर्व एवं त्यौहार के 50 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर : राजस्थान के प्रमुख त्यौहार QUIZ : 50 important questions and answers of major festivals and festivals of Rajasthan. (Rajasthan gk quiz) दिए गए है जो आपके राजस्थान में सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में महत्वपूर्ण होंगे। और आपकी तैयारी को बेहतर बनाएगे। नीचे दिए गए प्रश्नो के उतर पर क्लिक कीजिये और उनके सही उतर का पता लगाइये।


राजस्थान के प्रमुख त्यौहार QUIZ

Question 1

छोटी तीज ....... का प्रतीक मानी जाती है।

A
सरस्वती
B
लक्ष्मी
C
दुर्गा की
D
पार्वती
Question 2

सातूड़ी तीज का पर्व मनाया जाता है-

A
भाद्रपद कृष्णा तृतीया को।
B
कार्तिक पूर्णिमा को।
C
भाद्रपद की कृष्णा अष्टमी को।
D
चैत्र कृष्णा अष्टमी को।
Question 3

"तीज तिवाराँ बावड़ी, ले डूबी गणगौर" लोकोक्ति निम्न में से किस राज्य से सम्बन्धित है ?

A
छत्तीसगढ़
B
महाराष्ट्र
C
राजस्थान
D
गुजरात
Question 4

तीज का त्योहार मुख्य रूप से कहाँ मनाया जाता है ?

A
अजमेर
B
जयपुर
C
नागौर
D
बीकानेर
Question 5

ऋषि पंचमी का त्योहार कब मनाया जाता है?

A
आश्विन कृष्णा 5
B
भाद्रपद शुक्ला 5
C
भाद्रपद कृष्णा 5
D
आश्विन शुक्ला 5
Question 6

'साँझी त्योहार' किससे सम्बन्धित है ?

A
किशोर बालकों से
B
महिलाओं से
C
कुंवारी कन्याओं से
D
नवविवाहिताओं से
Question 7

राजस्थान में किस जिले में 'कजली तीज' की भव्य सवारी निकलती है ?

A
नागौर
B
अलवर
C
अजमेर
D
बूंदी
Question 8

गोगा नवमी के अवसर पर राजस्थान के किस जिले में 'गोगामेडी " नामक . भाद्रपद स्थान पर मेला भरता है

A
हनुमानगढ़
B
अजमेर
C
नागौर
D
अलवर
Question 9

हल षष्ठी का त्योहार कब मनाया जाता है ?

A
भाद्रपद कृष्णा षष्ठम
B
श्रावण कृष्णा षष्ठम
C
भाद्रपद शुक्ला षष्ठम
D
श्रावण शुक्ला षष्ठम
Question 10

गोगा नवमी कहा जाता है ?

A
भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की नवमी को
B
श्रावण के शुक्ला पक्ष की नवमी को
C
भाद्रपद के शुक्ला पक्ष की नवमी को
D
श्रावण के कृष्ण पक्ष की नवमी को
Question 11

निम्न में से कौनसा पर्व सदैव अंग्रेजी कलैण्डर के हिसाब से एक निश्चित तिथि 14 जनवरी को ही मनाया जाता है ?

A
मकर संक्रांति
B
होली
C
रक्षाबंधन
D
दशहरा
Question 12

राजस्थान में 'सिंजारा' का पर्व मनाने की परम्परा कब है-

A
श्रावणी तीज से एक दिन पहले।
B
गणगौर से एक दिन पहले।
C
ऊब छठ से एक दिन पहले।
D
रक्षाबंधन से एक दिन पहले।
Question 13

निम्न में से कौनसा त्योहार भाद्रपद कृष्णा 12 को मनाया जाता है ?

A
अन्नकूट
B
ढूंढ
C
तुलसी पूजन
D
बछबारस
Question 14

दुर्गाष्टमी किस तिथि को मनाई जाती है ?

A
आश्विन शुक्ला 8
B
कार्तिक शुक्ला 14
C
कार्तिक कृष्णा 8
D
वैशाख शुक्ला 8
Question 15

गणगौर त्योहार कितनी अवधि तक मनाया जाता है ?

A
19 दिन
B
14 दिन
C
15 दिन
D
18 दिन
Question 16

'नवरात्रा' विशेष रूप से किस आराध्या से सम्बन्धित है ?

A
पार्वती
B
दर्गा
C
सरस्वती
D
लक्ष्मी
Question 17

निम्न में से किस पर्व में गेहूँ, जौ और गाय के दूध से बनी वस्तुओं का प्रयोग नहीं किया जाता है ?

A
गोगानवमी
B
सतियाँ अमावस्या
C
शरद पूर्णिमा
D
बछबारस
Question 18

'गणगौर' किसका प्रतीक है?

A
विष्णु-लक्ष्मी
B
शिव-पार्वती
C
राम-सीता
D
कृष्ण-राधा
Question 19

'फूलडोल-उत्सव' मनाया जाता है ?

A
वल्लभ पंथ द्वारा
B
रामस्नेही पंथ द्वारा
C
सतनामी पंथ द्वारा
D
परनामी पंथ द्वारा
Question 20

कौड़ा मार होली का प्रचलन राजस्थान के किस जिले में है ?

A
अलवर
B
कोटा
C
अजमेर
D
सीकर
Question 21

भगवान कृष्ण के ज्येष्ठ भ्राता श्री बलरामजी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाने वाला त्योहार कौनसा है ?

A
हल षष्ठी
B
ऊब छठ
C
शिवा चतुर्थी
D
रक्षाबंधन
Question 22

भाद्रपद कृष्णा अष्टमी को मनाई जाने वाली जन्माष्टमी किस भगवान का जन्मोत्सव है ?

A
गणेश
B
विष्णु
C
कृष्ण
D
शिव
Question 23

जलझूलनी एकादशी मनायी जाती है-

A
भाद्रपद शुक्ला एकादशी को
B
कार्तिक शुक्ला एकादशी को
C
चैत्र कृष्णा एकादशी को
D
माघ कृष्णा एकादशी को
Question 24

वैशाख शुक्ला तृतीया और श्रावण कृष्ण पंचमी को कौनसे त्योहार पड़ते हैं।

A
बड़ी तीज और ऋषि पंचमी
B
छोटी तीज और बसंत पंचमी
C
गणगौर और रक्षा बंधन
D
आखा तीज और नाग पंचमी
Question 25

दान-पुण्य का विशेष महत्त्व प्रदर्शित करने वाला पर्व है ?

A
ऋषि पंचमी
B
व्यास पूर्णिमा
C
मकर संक्रांति
D
योगिनी एकादशी
Question 26

किस त्योहार के दिन भारत के प्रसिद्ध तीर्थस्थल अमरनाथ में बर्फ का शिवलिंग बनता है ?

A
कार्तिक पूर्णिमा
B
दीपावली
C
मकर संक्रांति
D
रक्षाबंधन
Question 27

किस समाज के नववर्ष का प्रारम्भ नवरोज से होता है ?

A
मुस्लिम
B
ईसाई
C
पारसी
D
हिन्दू
Question 28

राज्य में मुख्यत: त्योहारों का आगमन व समापन क्रमशः किस-किस त्योहार के साथ माना जाता है ?

A
बड़ी तीज-श्रावणी तीज
B
श्रावणी तीज-योगिनी एकादशी
C
श्रावणी तीज-गणगौर
D
बड़ी तीज-गणगौर
Question 29

श्राद्ध कौनसे महीने में किये जाते है ?

A
भाद्रपद   
B
चैत्र   
C
माघ 
D
आश्विन
Question 30

अजमेर जिले का कौनसा स्थान 'कोड़ामार होली' उत्सव हेतु प्रसिद्ध है ?

A
किशनगढ़
B
नसीराबाद
C
भिनाय
D
सांभर
Question 31

राजस्थानी त्योहारों में सर्वाधिक गीतों वाला त्योहार कौनसा है ?

A
होली
B
दीपावली
C
गणगौर
D
तीज
Question 32

किस दिन मौन व्रत करने की परंपरा है ?

A
आश्विन अमावस्या
B
फाल्गुन अमावस्या
C
भाद्रपद अमावस्या
D
माघ अमावस्या
Question 33

प्रतिवर्ष भाद्रपद मास में हेड़े की (छठ की) परिक्रमा राजस्थान के किस जिले में आयोजित होती है ?

A
उदयपुर
B
जयपुर
C
जोधपुर
D
चित्तौड़गढ़
Question 34

निम्न में से किस नवमी को 'अक्षय नवमी' भी कहा जाता है ?

A
रामनवमी
B
आँवला नवमी
C
उपरोक्त कोई नहीं
D
गोगानवमी
Question 35

निडरी नवमी को किसकी पूजा की जाती है ?

A
गायों की
B
आँवलों की
C
सर्पो की
D
नेवलों की
Question 36

राजस्थान में 'घुड़ला त्योहार' कब मनाया जाता है ?

A
भाद्रपद शुक्ला अष्टमी
B
श्रावण शुक्ला अष्टमी
C
श्रावण कृष्णा अष्टमी
D
चैत्र कृष्णा अष्टमी
Question 37

'सकट चौथ' के नाम से जानी जाती है ?

A
तिल चौथ।
B
करवा चौथ
C
भादौ चौथ।
D
गणेश चौथ
Question 38

निम्न में से किस पर्व के दिन अजमेर की निम्बार्क पीठ 'सलेमाबाद' में . मेला भरता है ?

A
नवरात्रा
B
गोगा नवमी
C
दशहरा
D
राधाष्टमी
Question 39

गुलाबी गणगौर कहाँ व कब मनाई जाती है ?

A
जयपुर में चैत्र कृष्णा तीज को
B
नाथद्वारा में चैत्र शुक्ला पंचमी को
C
जयपुर में चैत्र शुक्ला तीज को
D
उदयपुर में चैत्र शुक्ला अष्टमी को
Question 40

'धींगा गणगौर' किस शहर की प्रसिद्ध है ?

A
झालावाड़
B
अजमेर
C
कोटा
D
उदयपुर
Question 41

किस पर्व को 'चंदन षष्ठी व्रत' भी कहा जाता है ?

A
उक्त कोई नहीं
B
ऊबछठ
C
छठ का पर्व
D
हलषष्ठी
Question 42

शेखावाटी क्षेत्र में ऊब छठ को क्या कहा जाता है ?

A
उठ छठ
B
गामा छठ
C
चाना छठ
D
निर्जला छठ
Question 43

बूढ़ी तीज का पर्व कब मनाया जाता है ?

A
भाद्रपद कृष्ण 3
B
आश्विन शुक्ला 3
C
श्रावण कृष्णा 3
D
श्रावण शुक्ला 3
Question 44

बासी भोजन से संबंधित पर्व है

A
बड़साती अमावस
B
धींगा गणगौर
C
वरकाणा का मेला
D
बास्योड़ा
Question 45

भाद्रपद शुक्ला चतुर्थी को मनाए जाने वाले हिन्दुओं के किस प्रसिद्ध त्योहार में भगवान की प्रतिमा जल में विसर्जित करने की परंपरा रही है ?

A
कृष्ण जन्मोत्सव
B
शिवा चतुर्थी
C
गणेश जन्मोत्सव
D
मकर संक्रांति
Question 46

वह पर्व कौनसा है जिसके अन्तर्गत पुत्री एवं पुत्रवधु के लिए साड़ी, शृंगार की सामग्री, मिठाई आदि भेजे जाते हैं ?

A
गणगौर
B
सिंजारा
C
करवाचौथ
D
रक्षाबंधन
Question 47

वैशाख कृष्णा तृतीया के दिन धींगा गणगौर' किस महाराणा के शासनकाल में शुरू हुआ ?

A
अमरसिंह
B
फतहसिंह
C
जवानसिंह
D
राजसिंह
Question 48

गुड़ी पड़वा का त्योहार कब मनाया जाता है ?

A
बैसाख कृष्णा एकम्
B
चैत्र कृष्णा एकम्
C
चैत्र शुक्ला एकम्
D
बैसाख शुक्ला एकम
Question 49

विद्या की देवी सरस्वती की पूजा किस त्योहार पर की जाती है ?

A
शरद पूर्णिमा
B
गुरु पूर्णिमा
C
त्रिपुर पूर्णिमा
D
बसंत पंचमी
Question 50

कजली तीज के दिन बालिकाएँ व सुहागिनें किस वृक्ष की पूजा करती हैं ?

A
बड़
B
पीपल
C
नीम
D
तुलसी
There are 50 questions to complete.

अपना score कमेंट जरूर करे


 आशा करता हु की आप को राजस्थान के प्रमुख पर्व एवं त्यौहार के 50 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर : राजस्थान के प्रमुख त्यौहार QUIZ : 50 important questions and answers of major festivals and festivals of Rajasthan (Rajasthan gk quiz) आप को पसंद आये होंगे। पसंद आये तो इन प्रश्नो को शेयर जरूर करे। और अपनी नॉलेज बढ़ाने के लिए हमारी वेबसाइट rajgktopic को विजिट करते रहे। धन्यवाद

यह भी पढ़े :-



17 thoughts on “राजस्थान के प्रमुख पर्व एवं त्यौहार के 50 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर : राजस्थान के प्रमुख त्यौहार QUIZ

    1. Ajay Lawnia

      Bro question me thori si diversity lao
      Isme mostly jo main festivals hai whi cover hue hai
      Wo jo jayada nhi but puche jate wo bhi add kroge to revision sahi se ho jaye
      Baki sahi hai sab
      Thanks bro
      My score 68% only

      Reply
  1. Rakesh Kumar

    Dear
    I hope this message finds you well. I wanted to express my sincere appreciation for your recent post on Rajasthan festivals. Your insightful and well-crafted piece not only captured the essence of these vibrant celebrations but also provided valuable information about the rich cultural tapestry of the region.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *