राजस्थान में 1857 की क्रांति के 50 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर : राजस्थान में 1857 की क्रांति QUIZ : 50 important questions and answers of 1857 revolution in rajasthan .

By | November 21, 2021
राजस्थान में 1857 की क्रांति QUIZ

राजस्थान में 1857 की क्रांति QUIZ

इस पोस्ट के राजस्थान में 1857 की क्रांति के 50 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर : राजस्थानी में 1857 की क्रांति QUIZ : 50 important questions and answers of 1857 revolution in rajasthan. (Rajasthan gk quiz) दिए गए है जो आपके राजस्थान में सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में महत्वपूर्ण होंगे। और आपकी तैयारी को बेहतर बनाएगे। नीचे दिए गए प्रश्नो के उतर पर क्लिक कीजिये और उनके सही उतर का पता लगाइये।


राजस्थान के 1857 की क्रांति QUIZ

Question 1

राजस्थान में आउवा का विद्रोह किसके नेतृत्व में हुआ था ?

A
हरिसिंह
B
तात्या टोपे
C
ठाकुर कुशाल सिंह
D
जयदयाल
Question 2

राजस्थान में ए.जी.जी. (Agent to Governer General) का कार्यालय कब स्थापित किया गया ?

A
1862 ई. में
B
1832 ई. में
C
1932 ई. में
D
1844 ई. में
Question 3

1857 के विद्रोह के दौरान मेजर बर्टन और उसके दो पुत्र कहाँ पर मारे गए ?

A
नसीराबाद
B
जोधपुर
C
ऐरनपुरा
D
कोटा
Question 4

1857 विद्रोह के समय जोधपुर के महाराजा तख्तसिंह ने किसके नेतृत्व में सेना अजमेर भेजी ?

A
हीरालाल
B
कुशल राज सिंघवी
C
अर्जुनसिंह
D
राव रामचन्द्र
Question 5

जोधपुर राज्य के किलेदार ...... को 1857 में आउवा में क्रांतिकारियों ने मौत के घाट उतार दिया ?

A
मौंक मेसन
B
अमर सिंह
C
अनाड़ सिंह
D
तखत सिंह
Question 6

इंडिया हाउस की स्थापना किसने और कहाँ की ?

A
इनमें से कोई नहीं।
B
रामनारायण चौधरी, बिजौलिया में
C
श्यामजी कृष्ण वर्मा, इंग्लैण्ड में
D
लाल हरदयाल, अमेरिका में
Question 7

निम्नलिखित में से कौन कोटा में 1857 की क्रांति का नेता था ?

A
जयदयाल
B
कुशाल सिंह
C
नंदकिशोर
D
नबी शेर खान
Question 8

आउवा विद्रोह के प्रमुख ठाकुर कुशालसिंह का निधन कब हुआ ?

A
29 अगसत, 1866
B
20 जून, 1866
C
6 दिसम्बर, 1864
D
25 जुलाई, 1864
Question 9

नीमच छावनी में विद्रोह होने के बाद वहाँ उपस्थित ब्रिटिश अधिकारी व परिवारजन भागकर कहाँ गये ?

A
अजमेर
B
जोधपुर
C
माउण्ट आबू
D
मेवाड़
Question 10

राजस्थान में 1857 के विद्रोह के प्रमुख केन्द्र थे ?

A
कोटा तथा आउवा
B
शाहपुरा
C
टोंक
D
बिजौलिया
Question 11

कोटा को अंग्रेजी सेना ने क्रांतिकारियों से कब मुक्त कराया ?

A
फरवरी, 1858 में
B
दिसम्बर, 1857 में
C
मार्च, 1858 में
D
मई, 1858 में
Question 12

 सन् 1857 का स्वतंत्रता संग्राम देशी राजाओं द्वारा किसके नेतृत्व में लड़ा गया ?

A
तांत्या टोपे
B
मुगल बादशाह बहादुरशाह जफर
C
झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई
D
सम्राट फर्रुखशियर
Question 13

1857 के विप्लव के समय राजस्थान में एजेन्ट टु द गवर्नर जनरल के पद पर कार्यरत थे ?

A
कैप्टन शावर्स
B
जार्ज पेट्रिक लॉरेन्स
C
मेजर बर्टन
D
कैप्टन मोक मेसन
Question 14

1857 के विप्लव के समय कौन कोटा राज्य का पॉलिटिकल एजेन्ट था-

A
मेजर बर्टन
B
जनरल राबर्ट्स
C
जेम्स विलियम
D
सेल्डर
Question 15

राजस्थान में 1857 में पहला विद्रोह कब और कहाँ हुआ ?

A
9 सितंबर 1857, आहुवा
B
3 जून 1857, नीचम
C
28 मई 1857, नसीराबाद
D
21 अगस्त 1857, माउण्ट आबू
Question 16

अंतिम मुगल सम्राट बहादुरशाह जफर को कब गिरफ्तार कर अंग्रेजों द्वारा दिल्ली के लाल किले पर अधिकार किया गया ?

A
दिसम्बर, 1857
B
अक्टूबर, 1857
C
अगस्त, 1857
D
सितम्बर, 1857
Question 17

राजस्थान में ब्रिटिश सरकार का आधिपत्य स्थापित हुआ ..........संधि के. अन्तर्गत-

A
1817-18
B
1901-02
C
1856-57
D
1868-69
Question 18

20 जनवरी, 1858 को किस अंग्रेज सैन्य अधिकारी के नेतृत्व में सेना आउवा के क्रांतिकारियों के विरुद्ध भेजी गई ?

A
एजीजी लारेंस
B
ब्रिगेडियर गेरार्ड
C
कर्नल होम्स
D
कर्नल शॉवर्स
Question 19

राजस्थान में 1857 के संग्राम का सबसे प्रभावी व मजबूत विद्रोह कोटा में हुआ। कोटा में क्रांति की शुरूआत कब हुई ?

A
25 अक्टूबर, 1857
B
1 नवम्बर, 1857
C
15 अक्टूबर, 1857
D
12 अक्टूबर, 1857
Question 20

बिथौड़ा के युद्ध में कुशालसिंह के नेतृत्व में क्रांतिकारियों की सेना ने किस अंग्रेज अफसर की सेना को हराया था ?

A
ब्रिगेडियर जॉर्ज लारेन्स
B
कैप्टन हीथकोट
C
कैप्टन मौकमेसन
D
कैप्टन शावर्स
Question 21

अजमेर में नसीराबाद छावनी कब स्थापित की गई ?

A
जनवरी, 1821
B
दिसम्बर, 1820
C
नवम्बर, 1818
D
नवम्बर, 1820
Question 22

1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान आउवा के युद्ध में जोधपुर के किस पॉलिटिकल एजेन्ट की हत्या कर दी गई थी ?

A
कैप्टन शावर्स
B
पेट्रिक लॉरेन्स
C
मोक मेसन
D
मेजर बर्टन
Question 23

1857 के दौरान लिखित पुस्तक 'माझा प्रवास के लेखक हैं ?

A
नारगेट
B
विष्णुभट्ट गोडसे
C
मंगल पाण्डेय।
D
सीताराम पाण्डेय
Question 24

निम्नलिखित में से कौनसा स्थल राजस्थान में 1857 की क्रांति का केन्द्र नहीं था ?

A
अजमेर
B
नीमच
C
आउवा
D
जयपुर
Question 25

नीमच छावनी में विद्रोह को दबाने हेतु कोटा-झालावाड़ व बूंदी की संयुक्त राजकीय सेना किसके नेतृत्व में नीमच भेजी गई थी ?

A
कर्नल होम्स
B
कैप्टन हीथकोट
C
मेजर शावर्स
D
मि. बर्टन
Question 26

एरिनपुरा छावनी के सैनिकों ने कब विद्रोह की शुरूआत की थी ?

A
2 जुलाई, 1857
B
21 अगस्त, 1857
C
15 अगस्त, 1857
D
15 जून, 1857
Question 27

1857 के विद्रोह के समय भारत के गवर्नर जनरल कौन थे ?

A
लॉर्ड डलहौजी
B
लॉर्ड केनिंग
C
लॉर्ड बैंटिंक
D
लॉर्ड हेस्टिंग्स
Question 28

कुशालसिंह की पराजय के बाद ब्रिटिश सेना ने आहुवा पर किस दिन कब्जा किया था ?

A
20 जन, 1858 ई
B
24 जून, 1858
C
24 जनवरी, 1859 ई.
D
26 फरवरी, 1858 ई.
Question 29

1857 के स्वतंत्रता संग्राम में कोटा महाराव की सहायता के लिए किस राज्य ने सैनिक सहायता भेजी थी ?

A
बूंदी
B
झालावाड़
C
जयपुर
D
करौली
Question 30

राजस्थान में 1857 की क्रांति का केन्द्र कहाँ था ?

A
श्रीगंगानगर
B
जयपुर
C
जैसलमेर
D
नसीराबाद
Question 31

 डूंगरजी व जवाहरजी किस जिले के थे ?

A
अजमेर
B
सीकर
C
जोधपुर
D
जयपुर
Question 32

राजस्थान में 1857 में प्रथम विद्रोह कहाँ हुआ ?

A
अजमेर
B
नसीराबाद छावनी
C
माउण्ट आबू
D
एरिनपुरा छावनी
Question 33

जोधपुर लीजन के सैनिकों ने किस छावनी में क्रांति का उद्घोष किया था ?

A
नीमच
B
एरिनपुरा
C
जोधपुर
D
ब्यावर
Question 34

1857 की क्रान्ति के समय जोधपुर के महाराजा कौन थे ?

A
महाराजा अभय सिंह
B
महाराजा अनूप सिंह
C
महाराजा तख्तसिंह
D
महाराजा जसवन्त सिंह
Question 35

मेरठ की छावनी में सेना ने विद्रोह कब किया?

A
30 मार्च, 1857
B
10 मई, 1857
C
10 मार्च, 1857
D
15 मार्च, 1857
Question 36

1857 के विप्लव (क्रांति) के समय 'राजपूताना रेजीडेन्सी' में 'एजेन्ट टू दि गवर्नर जनरल' (ए.जी.जी.) कौन थे ?

A
मेजर बर्टन
B
विलियम ईडन
C
पैट्रिक लॉरेन्स
D
कैप्टन शॉवर्स
Question 37

राजस्थान के राजाओं में वह कौनसा एकमात्र शासक था, जो अपनी सेना के साथ 1857 के संग्राम में अंग्रेजों की सहायता हेतु राज्य से बाहर गया ?

A
जयपुर
B
उदयपुर
C
बीकानेर
D
जोधपुर
Question 38

नसीराबाद छावनी के तुरन्त बाद राज्य की किस छावनी के सैनिकों ने अंग्रेजों के विरुद्ध क्रांति का आगाज किया था ?

A
एरिनपुरा छावनी
B
ब्यावर छावनी
C
नीमच छावनी
D
खैरवाड़ा छावनी
Question 39

आउवा के कुछ क्रांतिकारी सैनिक आसोपा के ठाकुर शिवनाथ सिंह के नेतृत्व में दिल्ली की ओर चले गये। उन्हें नारनौल (हरियाणा) में किस अंग्रेज अधिकारी की सेना ने हराया ?

A
कैप्टन हीथकोट
B
मेजर शावर्स
C
ब्रिगेडियर गेरार्ड
D
मेजर बर्टन
Question 40

ए.जी.जी. जॉर्ज पेट्रिक लारेंस की सेना को आउवा के निकट किस स्थान पर18 सितम्बर, 1857 को क्रांतिकारियों की सेना ने हराया था ?

A
कुआड़ा
B
चेलावास
C
डूंगला
D
बिथौड़ा
Question 41

सन् 1817 ई. में किन राज्यों के द्वारा ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी के साथ संधियाँ की थी ?

A
धौलपुर, प्रतापगढ़ एवं बीकानेर
B
किशनगढ़, करौली एवं कोटा
C
मेवाड़, करौली एवं मारवाड़
D
जयपुर, सिरोही एवं डूंगरपुर
Question 42

1857 के स्वतंत्रता संग्राम में कोटा महाराव की सहायता के लिए किस राज्य ने सैनिक सहायता भेजी थी ?

A
करौली
B
बूंदी
C
झालावाड़
D
जयपुर
Question 43

1857 में कोटा में विद्रोह का नेता कौन था ?

A
बख्त सिंह
B
जयदयाल
C
कुशाल सिंह
D
राम सिंह
Question 44

 निम्न में से कौन कोटा के प्रमुख क्रांतिकारी थे ?

A
ठाकुर शिवनाथसिंह
B
ठाकुर अजीतसिंह
C
विशनसिंह
D
जयदयाल-मेहराबखान
Question 45

धौलपुर में अंग्रेजों के विरुद्ध क्रांति का नेतृत्व किसने किया ?

A
रामदयाल व हरदयाल
B
तांत्या टोपे व रामचन्द्र
C
जयदयाल व हरदयाल
D
राव रामचन्द्र व हीरालाल
Question 46

1857 की क्रान्ति के समय कोटा का शासक था ?

A
महाराव उम्मेदसिंह-I
B
महाराव रामसिंह-II
C
महाराव रामसिंह-I
D
महाराव माधोसिंह-
Question 47

1857 के विद्रोह की शुरूआत के समय उदयपुर में ब्रिटिश रेजिडेन्ट (एजेण्ट) कौन था ?

A
सर जॉन लॉरेन्स
B
मेजर बर्टन
C
कैप्टन विलियम ईडन
D
कैप्टन शॉवर्स
Question 48

राजस्थान में 1857 की क्रांति (स्वतंत्रता संग्राम) का आरम्भ किस स्थान से हुआ ?

A
ऐरनपुरा
B
डूंगरपुर
C
उदयपुर
D
नसीराबाद
Question 49

नीमच छावनी से विद्रोही सैनिक दिल्ली जाते समय किस छावनी में पहुँचे ?

A
कोटा
B
निम्बाहेड़ा
C
देवली
D
नसीराबाद
Question 50

8 सितम्बर, 1857 को ...... स्थान पर ठाकुर कुशालसिंह की सेना ने जोधपुर की राजकीय सेना को पराजित किया।

A
आसोपा
B
गूलर
C
बिथौड़ा
D
खेजड़ली
There are 50 questions to complete.

अपना score कमेंट जरूर करे


 आशा करता हु की आप को राजस्थान में 1857 की क्रांति के 50 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर : राजस्थानी में 1857 की क्रांति QUIZ : 50 important questions and answers of 1857 revolution in rajasthan(Rajasthan gk quiz). आप को पसंद आये होंगे। पसंद आये तो इन प्रश्नो को शेयर जरूर करे। और अपनी नॉलेज बढ़ाने के लिए हमारी वेबसाइट rajgktopic को विजिट करते रहे। धन्यवाद


यह भी पढ़े :-



13 thoughts on “राजस्थान में 1857 की क्रांति के 50 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर : राजस्थान में 1857 की क्रांति QUIZ : 50 important questions and answers of 1857 revolution in rajasthan .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *