राजस्थान की विभिन्न इकाइयो के प्रचलित नाम : राजस्थान के क्षेत्रों के प्राचीन नाम : Ancient names of regions of Rajasthan.

By | December 13, 2021
राजस्थान के क्षेत्रों के प्राचीन नाम

राजस्थान की विभिन्न इकाइयो के प्रचलित नाम

इस पोस्ट के राजस्थान की विभिन्न इकाइयो के प्रचलित नाम : राजस्थान के क्षेत्रों के प्राचीन नाम : Ancient names of regions of Rajasthan के बारे में बताया गया है जो आपके राजस्थान में सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में महत्वपूर्ण होंगे। और आपकी तैयारी को बेहतर बनाएगे।

NO प्रचलित नाम क्षेत्र क्षेत्र
1अहिछत्रपुरनागौर
2जांगलदेशबीकानेर और जोधपुर का उत्तरी भाग
3मरुवार या मारवाड़जोधपुर राज्य व आसपास का क्षेत्र
4ढूँढाड़जयपुर व आसपास का क्षेत्र
5यौद्धेयहनुमानगढ़-गंगानगर तथा आस-पास के प्रदेश
6मांड या वल्लदेशजैसलमेर
7वागड़ या वाग्वरडूंगरपुर-बाँसवाड़ा-प्रतापगढ़
8आर्बुद व चंद्रावतीसिरोही व आबू के आस-पास का क्षेत्र
9शूरसेनभरतपुर, धौलपुर, करौली
10मेवलडूंगरपुर, बाँसवाड़ा के मध्य का भाग
11गिरवाउदयपुर व आसपास का पहाड़ियों से घिरा क्षेत्र
12गोडवाड़द.पूर्वी बाड़मेर, जालौर व प.सिरोही
13मेवातअलवर व आसपास का क्षेत्र
14तोरावाटीशेखावाटी में कांतली नदी का अपवाह क्षेत्र राठ
जहाँ प्रारंभ में तँवर (तोमर) वंशीय शासकों
का आधिपत्य रहा।
15राठअलवर जिले का हरियाणा से लगता क्षेत्र
16ऊपरमालभीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़ का पठारी भाग जो
ऊपरमाल के पठार के नाम से जाना जाता है
17हाड़ौतीकोटा, झालावाड़, बूंदी व बाराँ
18काँठल, देवलियाप्रतापगढ़ व आसपास का क्षेत्र
19कुरु देशअलवर राज्य का उत्तरी भाग
20शेखावाटीचुरू, सीकर व झुंझु का क्षेत्र
21देशहरोंजरगा व रागा पर्वत के आसपास का पहाड़ी क्षेत्र
22भारट का पठारी क्षेत्रउदयपुर जिले की गोगन्दा व राजसमंद
की कुंभलगढ़ तहसील।
23बांगड (बांगर)पाली, नागौर सीकर व झुझुनू का कुछ भाग
(लूणी नदी का अपवाह क्षेत्र)
24मेरवाड़ाअजमेर व राजसमंद जिले का दिवेर क्षेत्र।
25भोमट क्षेत्रडूंगरपुर, पूर्वी सिरोही व उदयपुर जिले
का अरावली पर्वतीय आदिवासी प्रदेश
26खेराड़भीलवाड़ा जिले की जहाजपुर तहसील
27थली (उत्तरी मरुभूमि)बीकानेर, चुरू का अधिकांश भाग
एवं दक्षिणी गंगानगर की मरुभूमि
28शिवी,मेदपाट, मेवाड़उदयपुर एवं चित्तौड़गढ़ (इस क्षेत्र
को प्राचीन काल में प्राग्वाट भी कहते थे)
29मत्स्य क्षेत्रअलवर, भरतपुर, धौलपुर व करौली
30मालवा देशप्रतापगढ़, झालावाड़, बाँसवाड़ा का कुछ भाग
31डांग क्षेत्रधौलपुर, करौली व सवाई माधोपुर के कुछ क्षेत्र
32मालदक्षिणी-पूर्वी पठारी प्रदेश
33मेरुअरावली पर्वतीय प्रदेश
34साल्व प्रदेशअलवर का इलाका
35गुर्जरत्राजोधपुर का दक्षिणी भाग (मण्डोर)
36मालाणीबाड़मेर-जालौर का क्षेत्र
37सपादलक्षसांभर व आसपास का क्षेत्र
राजस्थान के क्षेत्रों के प्राचीन नाम

प्राचीन नाम

जांगलदेश – बीकानेर और जोधपुर का उत्तरी भाग
ढूँढाड़ – जयपुर व आसपास का क्षेत्र
यौद्धेय – हनुमानगढ़-गंगानगर तथा आस-पास के प्रदेश
मांड या वल्लदेश – जैसलमेर
वागड़ या वाग्वर – डूंगरपुर-बाँसवाड़ा-प्रतापगढ़
शूरसेन – भरतपुर, धौलपुर, करौली
आर्बुद व चंद्रावती – सिरोही व आबू के आस-पास का क्षेत्र
मरुवार या मारवाड़ – जोधपुर राज्य व आसपास का क्षेत्र
गिरवा – उदयपुर व आसपास का पहाड़ियों से घिरा क्षेत्र
मेवल – डूंगरपुर, बाँसवाड़ा के मध्य का भाग
गोडवाड़ – द.पूर्वी बाड़मेर, जालौर व प.सिरोही
मेवात – अलवर व आसपास का क्षेत्र
अहिछत्रपुर – नागौर
तोरावाटी – शेखावाटी में कांतली नदी का अपवाह क्षेत्र राठ जहाँ प्रारंभ में तँवर (तोमर) वंशीय शासकों का आधिपत्य रहा।
राठ – अलवर जिले का हरियाणा से लगता क्षेत्र


ऊपरमाल – भीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़ का पठारी भाग जो ऊपरमाल के पठार के नाम से जाना जाता है
हाड़ौती – कोटा, झालावाड़, बूंदी व बाराँ
काँठल, देवलिया – प्रतापगढ़ व आसपास का क्षेत्र
कुरु देश – अलवर राज्य का उत्तरी भाग
शेखावाटी – चुरू, सीकर व झुंझु का क्षेत्र
देशहरों – जरगा व रागा पर्वत के आसपास का पहाड़ी क्षेत्र
भारट का पठारी क्षेत्र – उदयपुर जिले की गोगन्दा व राजसमंद की कुंभलगढ़ तहसील।
बांगड (बांगर) – पाली, नागौर सीकर व झुझुनू का कुछ भाग (लूणी नदी का अपवाह क्षेत्र)
मेरवाड़ा – अजमेर व राजसमंद जिले का दिवेर क्षेत्र।
भोमट क्षेत्र – डूंगरपुर, पूर्वी सिरोही व उदयपुर जिले का अरावली पर्वतीय आदिवासी प्रदेश
खेराड़ – भीलवाड़ा जिले की जहाजपुर तहसील
थली (उत्तरी मरुभूमि) – बीकानेर, चुरू का अधिकांश भाग एवं दक्षिणी गंगानगर की मरुभूमि
शिवी,मेदपाट, मेवाड़ – उदयपुर एवं चित्तौड़गढ़ (इस क्षेत्र को प्राचीन काल में प्राग्वाट भी कहते थे)
मत्स्य क्षेत्र – अलवर, भरतपुर, धौलपुर व करौली
मालवा देश – प्रतापगढ़, झालावाड़, बाँसवाड़ा का कुछ भाग
डांग क्षेत्र – धौलपुर, करौली व सवाई माधोपुर के कुछ क्षेत्र
माल – दक्षिणी-पूर्वी पठारी प्रदेश
मेरु – अरावली पर्वतीय प्रदेश
साल्व प्रदेश – अलवर का इलाका
गुर्जरत्रा – जोधपुर का दक्षिणी भाग (मण्डोर)
मालाणी – बाड़मेर-जालौर का क्षेत्र
सपादलक्ष – सांभर व आसपास का क्षेत्र  


 आशा करता हु की आप को राजस्थान की विभिन्न इकाइयो के प्रचलित नाम : राजस्थान के क्षेत्रों के प्राचीन नाम : Ancient names of regions of Rajasthan  आप को पसंद आये होंगे। पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करे। और अपनी नॉलेज बढ़ाने के लिए हमारी वेबसाइट rajgktopic को विजिट करते रहे। धन्यवाद


यह भी पढ़े :-


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *