राजस्थान के प्रमुख दुर्ग के 100 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर : राजस्थान के प्रमुख दुर्ग QUIZ : Major Forts of Rajasthan 100 Important Questions and answers.

By | August 8, 2025
राजस्थान के प्रमुख दुर्ग QUIZ

राजस्थान के प्रमुख दुर्ग QUIZ : राजस्थान के प्रमुख दुर्ग TEST

इस पोस्ट के राजस्थान के प्रमुख दुर्ग के  100 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर : राजस्थान के प्रमुख दुर्ग QUIZ : Major Forts of Rajasthan 100 Important Questions and answers. के बारे में बताया गया है जो आपके राजस्थान में सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में महत्वपूर्ण होंगे। और आपकी तैयारी को बेहतर बनाएगे।


राजस्थान के प्रमुख दुर्ग QUIZ

Question 1

गोरा बादल महल और नवलखा बुर्ज कहाँ स्थित है ?

A
चित्तौड़गढ़
B
रणथम्भौर दुर्ग
C
कुम्भलगढ़
D
जालौर दुर्ग
Question 2

बीकानेर के जूनागढ़ किले का निर्माण किसने करवाया ?

A
राव कल्याणमल
B
महाराजा रायसिंह
C
राव बीका
D
महाराजा अनूपसिंह
Question 3

निम्न में से जालौर दुर्ग के नाम हैं ?

A
उक्त सभी
B
सोनगढ़
C
जालहुर
D
सोनलगढ़
Question 4

निम्नलिखित में से किस रचना में अमीर खुसरो ने चित्तौड़ पर अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण का वर्णन किया है ?

A
खाजाइन-उल-फुतूह
B
नूह-ए-सिपेहर
C
तुगलकनामा
D
मिफ्ता-उल-फुतूह
Question 5

वीरवर राठौड़ कल्ला, ठाकुर जयमल, वीर रावत पत्ता व बाघसिंह की छतरियाँ किस दुर्ग में बनी हुई हैं ?

A
अचलगढ़
B
कुंभलगढ़ दुर्ग
C
चित्तौड़गढ़ दुर्ग
D
जालौर दुर्ग
Question 6

निम्न में से किस दुर्ग को राजस्थान का सबसे बड़ा लिविंग फोर्ट कहा जाता है ?

A
चित्तौड़गढ़ दुर्ग
B
जालौर दुर्ग
C
सोजत दुर्ग
D
कुंभलगढ़ दुर्ग
Question 7

किस दुर्ग को सोनार-दुर्ग कहा गया है-

A
मेहरानगढ़
B
रणथम्भौर
C
जैसलमेर
D
चित्तौड़गढ़
Question 8

शिला देवी का मंदिर निम्नलिखित में से किस किले में अवस्थित है ?

A
कुम्भलगढ़
B
अचलगढ़
C
मेहरानगढ़
D
आमेर
Question 9

'पौराणिक हिन्दू मूर्तिकला का अनुपम खजाना' या 'भारतीय मूर्तिकला का विश्वकोश' किसे कहा जाता है ?

A
मेहरानगढ़ संग्रहालय
B
मोती महल
C
बादल महल
D
विजय स्तम्भ
Question 10

निम्न में से असंगत हैं ?

A
गुफा के रूप में बना दुर्ग गिरिगह्वर दुर्ग कहलाता है।
B
शुक्रनीति में दुर्ग के 9 प्रकार बताए गए है।
C
कौटिल्य व मनु ने गिरि दुर्ग को सर्वश्रेष्ठ बताया है।
D
शुक्रनीति में जल दुर्ग को सभी दुर्गों में श्रेष्ठ माना गया है।
Question 11

प्रसिद्ध इतिहासकार रायबहादुर हरबिलास शारदा ने कुंभलगढ़ दुर्ग को किस शासक की सैनिक मेधा का प्रतीक बताया है ?

A
महाराणा उदय सिंह
B
महाराणा सूरजमल
C
महाराणा प्रताप
D
महाराणा कुंभा
Question 12

जैसलमेर किला किस श्रेणी का दुर्ग है ?

A
स्थल दुर्ग
B
गिरि दुर्ग
C
धान्वन दुर्ग
D
पारिख दुर्ग
Question 13

मेवाड़ व मारवाड़ की सीमा पर राजमसंद जिले में कुंभलगढ़ दुर्ग की स्थिति किस गाँव के समीप है ?

A
आमेर
B
रीछेड़
C
सादड़ी
D
मचीन्द
Question 14

'सामरिक दृष्टि से इतना मजबूत और सुरक्षित किला मैंने भारत में कहीं नहीं देखा'। तैमूर लंग द्वारा 'तुजुक-ए-तैमूरी' में उल्लिखित वाक्य राजस्थान के किस किले से संबंधित है ?

A
भटनेर दुर्ग
B
गागरोन दुर्ग
C
मेहरानगढ़ दुर्ग
D
रणथम्भौर दुर्ग
Question 15

चित्तौड़गढ़ में स्थित विजय स्तम्भ का निर्माण किसने करवाया ?

A
महाराणा साँगा
B
महाराणा राजसिंह
C
महाराणा कुंभा
D
महाराणा उदयसिंह
Question 16

 'रामेलाव तालाब' किस दुर्ग में स्थित है ?

A
आमेर दुर्ग
B
सोजत दुर्ग
C
मेहरानगढ़ दुर्ग
D
तारागढ़ दुर्ग
Question 17

मेहरानगढ़ दुर्ग का महल किस प्रकार के पत्थरों द्वारा निर्मित है ?

A
पीला पत्थर
B
लाल पत्थर
C
सफेद पत्थर
D
काला पत्थर
Question 18

चित्तौड़गढ़ दुर्ग के विस्तार एवं परिवर्द्धन का श्रेय किसे है ?

A
महाराणा सांगा
B
महाराणा प्राताप
C
महाराणा उदय सिंह
D
महाराणा कुंभा
Question 19

कटारगढ़ कहाँ स्थित है ?

A
चित्तौड़गढ़ दुर्ग में
B
गढ़बीठली में
C
मेहरानगढ़ दुर्ग
D
कुंभलगढ़ दुर्ग में
Question 20

दसवीं शताब्दी में वीर नारायण पंवार द्वारा निर्मित सिवाणा का किला किस पहाड़ी पर स्थित है ?

A
छप्पन की पहाड़ी
B
हल्देश्वर की पहाड़ी
C
मालाणी पर्वत
D
मुकुन्दवाड़ा की पहाड़ी
Question 21

 निम्नांकित में से किस दुर्ग को यूनेस्को ने विरासत दुर्ग घोषित नहीं किया है ?

A
जैसलमेर
B
मांडलगढ़
C
गागरोन
D
आमेर
Question 22

निम्न में से किस प्रसिद्ध विदेशी लेखक ने जोधपुर दुर्ग के निर्माण परियो  एवं देवताओं द्वारा निर्माण की संज्ञा दी थी ?

A
बर्नियर
B
टॉमस रो
C
तैस्सीतोरी, एल.पी.
D
लॉर्ड किपलिंग
Question 23

लोहागढ़ दुर्ग कहाँ स्थित है ?

A
सवाईमाधोपुर
B
धौलपुर
C
भरतपुर
D
अलवर
Question 24

महाराणा प्रताप ने किस किले से मेवाड़ का शासन प्रारम्भ किया था ?

A
कुम्भलगढ़ दुर्ग
B
अजयमेरु दुर्ग
C
रणथम्भोर
D
चितौड़ का किला
Question 25

प्रसिद्ध 'चित्रशाला' ...... के गढ़ राजप्रसाद में स्थित है।

A
बूंदी
B
आमेर
C
बीकानेर
D
जोधपुर
Question 26

मुस्लिम महिलाओं द्वारा भी जौहर का अनुष्ठान किये जाने के ऐतिहासिक प्रमाण किस दुर्ग में मिलते हैं ?

A
भटनेर दुर्ग
B
गागरोन दुर्ग
C
रणथम्भौर दुर्ग
D
सिवाणा दुर्ग
Question 27

दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी ने किस वर्ष चित्तौड़गढ़ पर कब्जा किया था ?

A
1526
B
1303
C
1296
D
1428
Question 28

 निम्न में से कौन सा दुर्ग धान्वन दुर्ग है ?

A
गागरोण दुर्ग
B
अचलगढ़
C
जैसलमेर दुर्ग
D
आमेर का दुर्ग
Question 29

 अलाउद्दीन खिलजी ने निम्न में से किस दुर्ग पर आक्रमण नहीं किया।

A
जालौर दुर्ग
B
चित्तौड़गढ़ दुर्ग
C
रणथम्भौर दुर्ग
D
कुम्भलगढ़ दुर्ग
Question 30

सोजत दुर्ग का निर्माण कब और किसने करवाया था ?

A
नीम्बा-1460 ई.
B
राव जोधा-1412 ई
C
राव रणमल-1399 ई.
D
महाराणा कुंभा-1455 ई.
Question 31

किस शासक द्वारा चित्तौड़ के किले के अंतिम मौर्य शासक मान मौर्य (मानमोरी) से 734 ई. में यह दुर्ग जीता गया ?

A
बापा रावल
B
सुल्तान बहादुरशाह
C
रावत बाघ सिंह
D
राजा चित्रांगद
Question 32

शेखावाटी का सबसे महत्त्वपूर्ण ऐतिहासिक दुर्ग' फतेहपुर दुर्ग' किस श्रेणी में आता है ?

A
गिरि दुर्ग
B
पारिख दुर्ग
C
जल दुर्ग
D
धान्वन व भूमि दुर्ग
Question 33

निम्न में से कौनसा दुर्ग दो तरफ से 'कुण्डाखोह' नामक गहरे प्राकृतिक झरने एवं तीसरी ओर से तालाब से घिरा है

A
लक्ष्मण दुर्ग
B
शाहाबाद दुर्ग
C
भूमगढ़ दुर्ग
D
करणसर दुर्ग
Question 34

जूनागढ़ किले का निर्माण करवाने वाला था ?

A
कल्याणमल
B
सूरसिंह
C
रायसिंह
D
अनूपसिंह
Question 35

मैग्जीन (अकबर का किला) कहाँ स्थित है ?

A
अजमेर
B
अलवर
C
आमेर
D
जयपुर
Question 36

दुर्ग जो महाराणा कुम्भा द्वारा निर्मित नहीं है ?

A
भैंसरोड़गढ़
B
भोमट दुर्ग
C
मचान दुर्ग
D
बासन्ती दुर्ग
Question 37

 लोहागढ़ दुर्ग का निर्माण किस शती में हुआ ?

A
8वीं
B
9वीं
C
18वीं
D
15वीं
Question 38

जैसलमेर दुर्ग का प्रथम साका कब हुआ ?

A
1550 ई.
B
1313 ई.
C
1427 ई.
D
उक्त कोई नहीं
Question 39

इतिहास प्रसिद्ध सिवाना दुर्ग किस जिले में स्थित है ?

A
जयपुर
B
जोधपुर
C
बाड़मेर
D
दूंगरपुर
Question 40

महाराणा कुम्भा की हत्या कहाँ की गई थी ?

A
कुंभलगढ़ दुर्ग
B
जैन कीर्ति स्तम्भ
C
अचलगढ़ दुर्ग
D
भीमलत कुंड
Question 41

महाराजा मानसिंह पुस्तक प्रकाश पुस्तकालय कहाँ स्थित है ?

A
सोजत दुर्ग
B
सिवाणा का किला
C
जालौर दुर्ग
D
मेहरानगढ़
Question 42

चित्तौड़गढ़ दुर्ग है ?

A
पारिख दुर्ग
B
गिरी दुर्ग
C
धान्वन दुर्ग
D
जल दुर्ग
Question 43

भरतपुर, धौलपुर, करौली व अलवर का एकीकरण कर मत्स्य प्रदेश के गठन का निर्णय कहाँ लिया गया था ?

A
बाला किला, अलवर
B
डीग का किला, भरतपुर
C
टॉडगढ़, अजमेर
D
कचहरी कलां, लोहागढ़ दुर्ग, भरतपुर
Question 44

 'कुम्थाना' किसका अन्य नाम था ?

A
कुम्भलगढ़ दुर्ग
B
अचलगढ़ दुर्ग
C
सिवाणा दुर्ग
D
जालौर दुर्ग
Question 45

 शाहबाद दुर्ग कहाँ स्थित है ?

A
मेसा पठार पर
B
परवन पर्वत पर
C
भामती पहाड़ी पर
D
त्रिकूट पर्वत पर
Question 46

जगत शिरोमणि मन्दिर किस दुर्ग के उत्तर-पश्चिम में स्थित है ?

A
सज्जनगढ़
B
अचलगढ़
C
तारागढ़ दुर्ग (अजमेर
D
आमेर दुर्ग
Question 47

'गूमट का दुर्ग' किस जिले में स्थित है ?

A
अजमेर
B
धौलपुर
C
झालरापाटन
D
भरतपुर
Question 48

कोशवर्द्धन दुर्ग, बाराँ दुर्गों की किस श्रेणी का है ?

A
गिरि दुर्ग
B
जल दुर्ग
C
धान्वन दुर्ग
D
स्थल दुर्ग
Question 49

राजपूताना में कौन सा एकमात्र गैर-राजपूत गढ़ है, जो शक्तिशाली किलों में से एक है तथा जिसने बार-बार हुए हमलों को झेला है ?

A
हिण्डौन किला
B
लक्ष्मणगढ़ किला
C
आमेर किला
D
लोहागढ़ किला
Question 50

कुंभलगढ़ दुर्ग का पुनर्निर्माण किस शिल्पी की देखरेख में करवाया गया था ?

A
अत्रि
B
मंडन
C
जैता
D
शोभन देव
Question 51

धान्वन दुर्ग के बीच स्थित होता है।

A
जंगल
B
जल
C
पहाड़ियों
D
रेगिस्तान
Question 52

जोधपुर की गद्दी हेतु मानसिंह एवं भीमसिंह में हुए उत्तराधिकार के संघर्ष में मानसिंह ने किस दुर्ग में शरण ली थी ?

A
सोजत दुर्ग
B
जोधपुर दुर्ग
C
रणथम्भौर दुर्ग
D
जालौर दुर्ग
Question 53

राज्य के किस दुर्ग में ढाई साके हुए थे ?

A
चित्तौड़ दुर्ग
B
जैसलमेर दुर्ग
C
जोधपुर दुर्ग
D
कुंभलगढ़ दुर्ग
Question 54

 राज्य के किस किले को सुवर्णगिरी कहा जाता है ?

A
जोधपुर के किले को
B
आमेर के किले को
C
जालौर के दुर्ग को
D
बूंदी के किले को
Question 55

निम्न में से किस इतिहासकार ने नागौर दुर्ग को चौहानों के अधीन सबसे सुदृढ़ दुर्ग बताया है ?

A
डॉ.डी.आर.भण्डारकर
B
कर्नल जेम्स टॉड
C
डॉ. दशरथ शर्मा
D
दयाराम साहनी
Question 56

सिंहलद्वीप के राजा गंधर्वसेन की पुत्री रानी पद्मिनी ने किस दुर्ग में व कब जौहर किया ?

A
जोधपुर दुर्ग, 1311 ई.
B
जैसलमेर दुर्ग, 1301 ई.
C
चित्तौड़ दुर्ग, 1303 ई.
D
सिवाणा दुर्ग, 1308 ई.
Question 57

अलवर स्थित राजगढ़ दुर्ग का निर्माण किसने करवाया ?

A
राव मालदेव
B
राजा प्रतापसिंह
C
महाराव भीमसिंह
D
उदयसिंह
Question 58

निम्न में से कौनसा दुर्ग एक जल दुर्ग है ?

A
सिवाणा का किला
B
मैग्जीन किला
C
बयाना दुर्ग
D
भैंसरोडगढ़ दुर्ग
Question 59

चित्तौडगढ दुर्ग ....... और ...... नदियों के संगम स्थल के समीप अरावली पर्वत माला के ...... फीट ऊँचे पर्वत शिखर पर बना हुआ है ?

A
गंभीरी व बेड़च, 1850
B
पार्वती व मोरेन, 1820
C
माही व गंभीरी, 1830
D
काँतली व कोठारी, 1880
Question 60

संत नरेश पीपाजी की छतरी किस दुर्ग में स्थित है ?

A
भैंसरोडगढ़ दुर्ग
B
कोशवर्द्धन दुर्ग
C
मांडलगढ़
D
गागरोन दुर्ग
Question 61

जेम्स टॉड ने किस दुर्ग की तुलना 'एट्रस्कन' से की है ?

A
जालौर दुर्ग
B
रणथम्भौर दुर्ग
C
कुंभलगढ़ दुर्ग
D
सिवाणा दुर्ग
Question 62

कुम्भलगढ़ किले का प्रमुख वास्तुकार कौन था ?

A
मण्डन
B
महेन्द्र
C
केशवदास
D
विद्याधर
Question 63

लाल पत्थरों से निर्मित्त मेहरानगढ़ दुर्ग किस पहाड़ी पर अवस्थित है ?

A
सूफा पर्वत
B
चिड़ियाट्रॅक पहाड़ी
C
नाकोड़ा पर्वत
D
नाग पहाड़ी
Question 64

जैनों का स्वर्णगिरि मंदिर किस दुर्ग में स्थापित है ?

A
आमेर दुर्ग
B
जालौर दुर्ग
C
सोजत दुर्ग
D
अचलगढ़ दुर्ग
Question 65

दिल्ली सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी द्वारा 1303 ई. में जीत के बाद 'खिज्राबाद' नाम किस दुर्ग का रखा गया ?

A
चित्तौड़गढ़ दुर्ग
B
कुंभलगढ़ दुर्ग
C
आमेर दुर्ग
D
अमीरगढ़ दुर्ग
Question 66

मेहरानगढ़ दुर्ग में स्थित सिणगार चौकी जहाँ महाराजा का राजतिलक होता था किसके द्वारा बनवाई गई थी ?

A
चंद्रसेन
B
तख्तसिंह
C
कल्याणमल
D
रानी जसमा
Question 67

'गुब्बारा', 'नुसरत', 'नागपली', 'गजक' नाम हैं ?

A
जोधपुर दुर्ग की तोपों के नाम
B
मेवाड़ में प्रचलित राजस्व वसूली करों के नाम
C
मेवाड़ में प्रचलित क्षेत्रीय मिठाइयों के नाम
D
मारवाड़ ठिकानों के वस्त्रों के नाम
Question 68

जैसलमेर दुर्ग किन शासकों ने बनवाया था ?

A
भाटी
B
परमार
C
चौहान
D
मुगल
Question 69

जैसलमेर के किले का अन्य नाम क्या है ?

A
सोनारगढ़
B
मेहरानगढ़
C
सुवर्णगिरि दुर्ग
D
गोडाहरे
Question 70

चित्तौड़गढ़ किले की स्थापना किस शताब्दी में हुई थी ?

A
नवीं
B
छठी
C
पन्द्रहवीं
D
सातवीं
Question 71

निम्न में से कौनसी तोप मेहरानगढ़ किले से सम्बन्धित है ?

A
शंभुबाण
B
उक्त सभी
C
किलकिला
D
गजनी खाँ
Question 72

रणथम्भौर की विजय के उपरान्त अलाउद्दीन खिलजी ने इस दुर्ग को किसके अधिकार में सौंपा था ?

A
उमर खान
B
नुसरत खान
C
अकात खान
D
उलुग खान
Question 73

चित्तौड़गढ़ स्थित विजय स्तंभ का निर्माण किसने कराया था ?

A
राणा रतन सिंह
B
महाराणा प्रताप
C
महाराणा कुम्भा
D
राणा सांगा
Question 74

तैमूर लंग ने भटनेर किले पर आक्रमण कब किया था ?

A
नवम्बर, 1398 ई.
B
दिसम्बर, 1305 ई.
C
दिसम्बर, 1397 ई.
D
दिसम्बर, 1399 ई.
Question 75

 निम्न में से कौनसा दुर्ग जयपुर जिले में अवस्थित नहीं है ?

A
लक्ष्मणगढ़ दुर्ग
B
नाहरगढ़ दुर्ग
C
चौमुँहागढ़ दुर्ग
D
माधोराजपुरा का किला
Question 76

 निम्नलिखित में से कौन-सा चित्तौड़गढ़ दुर्ग में स्थित नहीं है ?

A
कुंभा महल
B
विजय स्तंभ
C
कीर्ति स्तंभ
D
मोती महल
Question 77

महाराजा अभयसिंह द्वारा किस सन् में मेहरानगढ़ दुर्ग में 'फूलमहल' का निर्माण करवाया गया था ?

A
1720
B
1738
C
1732
D
1724
Question 78

राजस्थान का कौनसा दुर्ग 'चित्रकूट' नाम से जाना जाता है ?

A
गागरोन दुर्ग
B
कुम्भलगढ़ दुर्ग
C
चित्तौड़गढ़ दुर्ग
D
अचलगढ़ दुर्ग
Question 79

 सिरोही जिले में स्थित बसन्तगढ़ दुर्ग का निर्माण किसके द्वारा किया गया ?

A
सवाई जयसिंह
B
महाराणा कुंभा
C
महाराणा प्रताप
D
महाराणा सांगा
Question 80

बसंती नामक किले का निर्माण करवाया था ?

A
राणा कुंभा ने
B
बीसलदेव ने।
C
राणा प्रताप ने
D
महारावल तेजसिंह ने
Question 81

राजस्थान का कौनसा दुर्ग 'दुर्गाधिराज' कहलाता है ?

A
चित्तौड़ दुर्ग
B
रणथम्भौर दुर्ग
C
मेहरानगढ़ दुर्ग
D
कुम्भलगढ़ दुर्ग
Question 82

चित्तौड़गढ़ दुर्ग में स्थित जैन कीर्तिस्तम्भ में उत्कीर्ण अभिलेखों का स्थापनाकर्ता कौन था ?

A
देवा
B
जीजा
C
मंडन
D
गुणभद्र
Question 83

 'सर टॉमस रो ने अपना परिचय मुगल सम्राट जहाँगीर को किस स्थान दिया ?

A
मेहरानगढ़ (जोधपुर)
B
लोहागढ़ दुर्ग (भरतपुर)
C
मैग्जीन दुर्ग (अजमेर)
D
बसन्तगढ़ दुर्ग (सिरोही)
Question 84

गोरा-बादल महल व नवलक्खा बुर्ज कहाँ स्थित हैं ?

A
कुंभलगढ़ दुर्ग
B
रणथम्भौर दुर्ग
C
जालौर दुर्ग
D
चित्तौड़गढ़ दुर्ग
Question 85

'कीर्तिस्तम्भ' एवं 'विजय स्तम्भ' कहाँ स्थित हैं ?

A
चित्तौड़गढ़
B
जोधपुर
C
बाड़मेर
D
राजगढ़
Question 86

बादल विलास, गज विलास व अपने महलों में पत्थर पर बारीक खुदाई एवं कलात्मक जालियों के लिए विश्व में प्रसिद्ध किला है ?

A
भटनेर का किला
B
मैग्जीन या अकबर का किला
C
जैसलमेर का किला
D
नागौर का किला
Question 87

कुषाण राजा मालदेव द्वारा निर्मित्त धौलपुर का शेरगढ़ दुर्ग किस नदी के किनारे स्थित है ?

A
चंबल
B
बेडच
C
पार्वती
D
गंभीरी
Question 88

डीग के दुर्ग का निर्माण कब व किसने करवाया था ?

A
1730 ई. में बदनसिंह ने
B
1755 ई. में सूरजमल ने
C
) 1770 ई. में कुशलसिंह ने
D
1765 ई. में जवाहरसिंह ने
Question 89

जोधपुर के दुर्ग 'मेहरानगढ़' का अन्य नाम क्या है ?

A
लोहागढ़
B
मयूरध्वज गढ़
C
सुदर्शनगढ़
D
सोनारगढ़
Question 90

आमेर महल में दीवान-ए-आम का निर्माण किसने करवाया ?

A
राजा मानसिंह
B
राजा भगवानदास
C
महाराजा सवाई जयसिंह
D
मिर्जा राजा जयसिंह
Question 91

 'कुम्भ-श्याम मंदिर' किस किले में स्थित हैं ?

A
कुंभलगढ़ किला
B
चित्तौड़गढ़ किला
C
अचलगढ़ किला।
D
आमेर किला
Question 92

अपनी मारक क्षमता हेतु प्रसिद्ध अष्टधातु निर्मित 'शारदा तोप' किस दुर्ग में स्थित है ?

A
इंद्रगढ़ का किला
B
खण्डार का दुर्ग
C
वैरगढ़ दुर्ग
D
बनेड़ा का किला
Question 93

अकबर ने चित्तौड़ के किले पर कब अधिकार किया ?

A
28 फरवरी, 1572 ई
B
6 जून, 1575 ई.
C
25 फरवरी, 1568 ई.)))
D
15 जनवरी, 1576 ई.
Question 94

लघु दुर्ग नवलक्खा बुर्ज का निर्माण किसने करवाया ?

A
महाराणा कुंभा
B
रावत बाघसिंह
C
बनवीर
D
महाराणा प्रताप
Question 95

 'जोधपुर राज्य री ख्यात' में सोजतदुर्ग का निर्माणकर्ता किसे बताया गया है ?

A
राव चन्द्रसेन
B
राव मालदेव
C
महाराजा विजय सिंह
D
महाराणा कुंभा
Question 96

जूना महल कहाँ स्थित है ?

A
बाँसवाड़ा
B
डूंगरपुर
C
जैसलमेर
D
अलवर
Question 97

राजसमन्द में कौन-सा किला स्थित है ?

A
कुम्भलगढ़ किला
B
तारागढ़ किला
C
खण्डहर किला
D
जूनागढ़ किला
Question 98

मारवाड़ में सूकड़ी नदी के किनारे पहाड़ी पर कौनसा दुर्ग स्थित है ?

A
जालौर दुर्ग
B
सोजत दुर्ग
C
बसन्तगढ़ दुर्ग
D
सिवाणा दुर्ग
Question 99

मुगलों द्वारा मुस्लिम-हिन्दू दुर्ग निर्माण पद्धति से बनाया गया राजस्थान का एकमात्र दुर्ग है ?

A
फतेहपुरी दुर्ग
B
केसरोली दुर्ग
C
शाहाबाद दुर्ग
D
मैग्जीन या अकबर का किला
Question 100

चित्तौड़गढ़ किले के निम्नलिखित मंदिरों में से कौन सा एक जैन मंदिर है ?

A
कुंभश्याम मंदिर
B
समिद्धेश्वर मंदिर
C
तुलजा भवानी मंदिर
D
सतबीस देवरी
There are 100 questions to complete.

अपना score कमेंट जरूर करे

राजस्थान के प्रमुख दुर्ग TEST

आशा करता हु की आप को राजस्थान के प्रमुख दुर्ग के 100 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर : राजस्थान के प्रमुख दुर्ग QUIZ : Major Forts of Rajasthan 100 Important Questions and answers  आप को पसंद आये होंगे। पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करे। और अपनी नॉलेज बढ़ाने के लिए हमारी वेबसाइट rajgktopic को विजिट करते रहे। धन्यवाद

यह भी पढ़े :-


25 thoughts on “राजस्थान के प्रमुख दुर्ग के 100 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर : राजस्थान के प्रमुख दुर्ग QUIZ : Major Forts of Rajasthan 100 Important Questions and answers.

  1. Ramavatar bairwa

    बहुत बहुत शुक्रिया सर जी, आपने आगामी परीक्षाओं जैसे रीट मुख्य परीक्षा,2nd ग्रेड के लिए बहुत अच्छे प्रश्न भेजे है, मेरे पहले राउंड में 100 में से 75 प्रश्न सही हुए

    Reply
  2. Ramavatar bairwa

    बहुत बहुत शुक्रिया सर जी, आपने आगामी परीक्षाओं जैसे रीट मुख्य परीक्षा,2nd ग्रेड के लिए बहुत अच्छे प्रश्न भेजे है, मेरे पहले राउंड में 100 में से 75 प्रश्न सही हुए

    Reply
  3. Neelam

    Bahut Ache qu. h….. Pr 1 qu. Me ….sir toms ro ne Apna parichy Jahangir ko 10 Jan. 1616 me akbar ka kila Ajmer me diya tha…. Aapne basntgarh bta Rkha h……. qu no. 25

    Reply
  4. Manish gehlot

    83 questions right huve but sir Tom’s row meet jahangir in mangjeen kila not in Sirohi….

    Reply
  5. Manvendra Singh

    My result is 77 but some questions is wrong
    Ex-sar Tomas ro jahagir Se magjine durg m Mila na ki basantgarh sirohi m

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *