Rajasthan Current Affairs 1 August to 31 August 2025 : राजस्थान करंट अफेयर्स अगस्त 2025 PDF : राजस्थान करंट अफेयर्स 2025 quiz  

By | August 13, 2025

इस पोस्ट में आपको राजस्थान करंट अफेयर्स अगस्त 2025 दिए गई है जो अगस्त 2025 राजस्थान करंट अफेयर्स का सम्पूर्ण संग्रहण है इस पोस्ट में राजस्थान की नवीनतम घटनाओ, योजनाओ , नियुक्तियों, और महत्वपूर्ण तथ्यों को शामिल किया गया है |  

(1) जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सम्पूर्णता अभियान समारोह 2025 में किस जिले को स्वर्ण पदक मिला है ?

(A) जैसलमेर  (B) नागौर 

(C) धौलपुर  (D) करौली 

ANSWER = (D) करौली 

(2) राजस्थान ऊंट वध का प्रतिषेध और अस्थाई प्रवजन या निर्यात का विनियमन अधिनियम 2025 के नियम किस विभाग द्वारा बनाए जाएंगे  

(A) सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग  (B) शिक्षा विभाग 

(C) कृषि विभाग  (D) पशुपालन विभाग 

ANSWER = (D) पशुपालन विभाग 

(3) केंद्रीय खान विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार मेजर मिनरल ब्लॉक की नीलामी में राजस्थान का कोनसा स्थान है ?

(A) तृतीय  (B) प्रथम

(C) चतुर्थ  (D) द्वितीय 

ANSWER = (B) प्रथम

(4) राष्ट्रीय जनसंख्या आयोग के तकनीकी समूह की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में बुजुर्ग महिलाओ की आबादी वर्ष 2031 तक बढ़कर कितने प्रतिशत जाएगी 

(A) 19 प्रतिशत  (B) 20.38 प्रतिशत

(C) 22.96 प्रतिशत  (D) 15.05 प्रतिशत 

ANSWER = (B) 20.38 प्रतिशत

(5) उत्तर भारत की पहली टेक्नोलॉजी पर आधारित गर्ल्स फुटबॉल अकादमी कहा शुरू की गई है ?

(A) बीकानेर 

(B) जोधपुर 

(C) जयपुर 

(D) उदयपुर   

ANSWER = (D) उदयपुर   

(6) हाल ही में राज्य वित् आयोग के अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?

(A) श्री वीं निवास 

(B) यु आर साहू 

(C) प्रो गौरव वल्ल्भ 

(D) अरुण चतुर्वदी

ANSWER = (D) अरुण चतुर्वदी

(7) राजस्थान में नगर निगम के परिसीमन और पुनर्गठन के बाद वर्तमान में कुल नगर निगम की संख्या कितनी है ?

(A) 7 

(B) 10

(C) 12 

(D) 13 

ANSWER = (B) 10

(8) राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने किस शहर के पुरुषोत्तम दस पुरोहित का मुंबई में 5 रु का डाक टिकट जारी किया गया है 

(A) पाली   

(B) नागौर 

(C) जैसलमेर 

(D) बीकानेर 

ANSWER = (A) पाली 

(9) 5 अगस्त 2025 को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन आंगनवाड़ी बहनो का सम्मान कार्यक्रम कहा आयोजित किया गया है

(A) राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर , जयपुर 

(B) मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर , जयपुर 

(C) बिड़ला ऑडिटोरियम , जयपुर

(D) कायड , अजमेर  

ANSWER = (C) बिड़ला ऑडिटोरियम , जयपुर

(10) ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में किसे ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी लीडरशिप अवार्ड के सम्मानित किया गया है?

(A) डॉ सोहन चौधरी

(B) डॉ अरविन्द माथुर 

(C) डॉ सुनीला खंडेलवाल 

(D) डॉ दिनेश जांगिड़  

ANSWER = (A) डॉ सोहन चौधरी

(11) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना राष्ट्र स्तरीय डीबीटी कार्यक्रम 11 अगस्त 2025 का आयोजन कहा हुआ ?

(A) बीकानेर 

(B) अलवर 

(C) झुंझुनू 

(D) चितोड़गढ़ 

ANSWER = (C) झुंझुनू 

 (12) राजस्थान सरकार ने कितने प्रमुख नीतिगत फैसलों को मंजूरी दी – जैसे चिकित्सा पर्यटक, शहरी विकास और हरित  ऊर्जा 

(A) एक 

(B) दो 

(C) तीन 

(D) चार 

ANSWER = (B) दो 

(13) भारतीय राष्ट्रिय उपभोक्ता सहकारी संघ एवं राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ द्वारा जॉइंट वेंचर के अंतर्गत डिपार्टमेंट स्टोर की शुरुआत कहा की गई है ?

(A) रातानाडा,जोधपुर 

(B) वैशाली नगर, जयपुर   

(C) आमेर,जयपुर 

(D) कुम्भलगढ़,राजसमंद 

ANSWER = (B) वैशाली नगर, जयपुर 

(14) सियोल में आयोजित हुई 28वी विश्व कांग्रेस में राजस्थान किस महिला ने  प्रतिनिधित्व किया है ?

(A) शीला आसोपा 

(B) प्रो सीमा अग्रवाल

(C) सुरभि साँखला 

(D) नीरू यादव 

ANSWER = (B) प्रो सीमा अग्रवाल  

(15) हाल ही में राजस्थान सरकार ने किस जिले का नाम परिवर्तन कर भर्तहरि नगर करने का निर्णय लिया है ?

(A) खैरथल तिजारा 

(B) अलवर 

(C) सिरोही 

(D) कोटपूतली बहरोड़ 

ANSWER = (A) खैरथल तिजारा   

(16) कौनसा राज्य एलेक्ट्रोपेथी चिकित्सा प्रद्धति और बोर्ड को मान्यता देने वाला प्रथम राज्य बन गया है 

(A) गुजरात 

(B) मध्यप्रदेश 

(C) उत्तरप्रदेश 

(D) राजस्थान 

ANSWER = (D) राजस्थान     

(17) राज्य के किस खिलाडी ने लगातार 50 घंटे हॉर्श राइडिंग का रिकॉर्ड बनाया है ?

(A) अनीता चौधरी 

(B) दिव्य कीर्तिसिंह 

(C) विशाल सिंह राठौड़ 

(D) मान्या शक्तावत

ANSWER = (B) दिव्य कीर्तिसिंह    

(18) प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना के अंतर्गत  ‘क्लेम भुगतान कार्यक्रम’ का आयोजन कहा किया गया है ?

(A) डूंगरपुर गांव दौसा 

(B) आदर्श स्टेडियम , बाड़मेर 

(C) आमेर,जयपुर 

(D) हवाईपट्टी,झुंझुनू 

ANSWER = (D) हवाईपट्टी,झुंझुनू    

(19) क़्वीन ऑफ़ राजस्थान 2025 के चौथे संस्करण में मिस केटेगरी का ख़िताब किसने जीता है ?

(A) विप्रा मेहता 

(B) पारुल सिंह 

(C) पलक मिश्रा

(D) नंदिनी गुप्ता  

ANSWER = (C) पलक मिश्रा    

इस पोस्ट में साप्ताहिक नई करंट अफेयर जोड़े जाते है जब तक की अगस्त महीना खत्म न हो जाये ये पोस्ट में नए करंट अफेयर जोड़ने बाकि है तो आप टेलीग्राम चैनल से जुड़ जाये ताकि आपको नए उपडेट की  निटिफिकेशन मिल जाए 

इस पोस्ट का नियमित तोर पर अध्ययन करने से राजस्थान के करंट योजनाए , मुद्दे और समस्त राजस्थान करंट अफेयर्स कवर हो जाते है | इसी तरह नियमित तोर पर राजस्थान करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए RAJGKTOPIC को विजिट करते रहे धन्यवाद | 

और टेलीग्राम से जुड़ना ना भूले –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *