राजस्थान की प्रमुख नदियों के 50 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर : राजस्थान की प्रमुख नदियों के प्रश्नोतर : Rajasthan ki Pramukh Nadiya Important Questions

By | June 12, 2021
50 important questions and answers of major rivers of Rajasthan

इस पोस्ट के राजस्थान की प्रमुख नदियों के 50 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर (50 important questions and answers of major rivers of Rajasthan ) (Rajasthan gk quiz) दिए गए है जो आपके राजस्थान में सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में महत्वपूर्ण होंगे। और आपकी तैयारी को बेहतर बनाएगे। नीचे दिए गए प्रश्नो के उतर पर क्लिक कीजिये और उनके सही उतर का पता लगाइये।

राजस्थान की नदियाँ QUIZ

Question 1

वह नदी जो राजस्थान में दक्षिण से प्रवेश करने के उपरान्त पश्चिम की ओर बहती हुई पुनःदक्षिण की ओर मुड़ जाती है ?

A
काली सिंध
B
चम्बल
C
माही
D
लूनी
Question 2

कोटा व बाराँ की सीमा बनाकर बहने वाली नदी है ?

A
मेंढा (मेंथा)
B
कांतली
C
कांतली
D
रूपनगढ
Question 3

बनास की सहायक कोठारी नदी का उद्गम स्थल कहाँ है ?

A
खमनौर की पहाड़ियाँ
B
देवास (म. प्रदेश)
C
दिवेर (राजसमन्द)
D
गोगून्दा की पहाड़ियाँ
Question 4

निम्न में से गोगुंदा के पठार से होकर बहने वाली नदी है ?

A
बनास
B
चम्बल
C
गंभीरी
D
कोठारी
Question 5

विन्ध्यन कगार भूमि जिन नदियों के मध्य स्थित है, वह हैं ?

A
बेड़च व बनास
B
कालीसिंध व चंबल
C
बाणगंगा व बनास
D
चंबल व बनास
Question 6

अरावली पहाड़ियों में लूनी नदी का उद्गम स्थल निम्नलिखित में से किसके सर्वाधिक पास पड़ता है

A
उदयपुर
B
जयपुर
C
अलवर
D
अजमेर
Question 7

निम्नलिखित में से कौन-सी नदी 'कामधेनु नदी' भी कहलाती है ?

A
चम्बल
B
कोठारी
C
बाणगंगा
D
बनास
Question 8

बिजराल की पहाड़ियों से निकलने वाली खारी नदी निम्नलिखित में से किस अपवाह तंत्र का भाग है ?

A
आन्तरिक अपवाह
B
बंगाल की खाड़ी
C
अनिश्चित अपवाह
D
अरब सागरीय
Question 9

निम्न में से खारी नदी (बनास की सहायक नदी) के किनारे बसा हुआ शहर है ?

A
गुलाबपुरा (भीलवाड़ा)
B
आसींद (भीलवाड़ा)
C
बिजयनगर (अजमेर)
D
उक्त सभी
Question 10

निम्न में से कौनसी नदी लूनी नदी की सहायक नहीं है ?

A
जोजड़ी
B
सागी
C
गुहिया
D
उक्त कोई नहीं
Question 11

राज्य में मिट्टी का अवनालिका अपरदन किस नदी से सर्वाधिक होता है ?

A
बनास
B
लूनी
C
माही
D
चम्बल
Question 12

माही नदी का सर्वाधिक जलग्रहण क्षेत्र किस जिले में है ?

A
डूंगरपुर
B
बाँसवाड़ा
C
उदयपुर
D
चित्तौड़गढ़
Question 13

राजस्थान के बांगड़ प्रदेश का कौनसा भाग आन्तरिक जलप्रवाह का मैदान कहलाता है ?

A
दक्षिणी पठार
B
शेखावटी भू-भाग
C
चंबल बेसिन
D
सांभर बेसिन
Question 14

निम्न में से किस जिले से चम्बल नदी नहीं गुजरती है ?

A
कोटा
B
झालावाड़
C
धौलपुर
D
चित्तौड़गढ़
Question 15

चंद्रभागा नदी के किनारे बसा नगर है

A
झालरापाटन
B
बूंदी
C
झालावाड़
D
माध्यमिक
Question 16

निम्न में से कौनसी नदी झुंझुनूं जिले में प्रवाहित होती है ?

A
काँकनी
B
लीलड़ी
C
काँतली
D
मेन्था
Question 17

कोसी एवं कालीसिन्ध नदियाँ किस प्रवाह-तंत्र से जुड़ी हैं ?

A
आन्तरिक प्रवाह
B
गंगा नदी
C
ब्रह्मपुत्र नदी
D
सिन्ध नदी
Question 18

जवाई नदी पर जवाई बाँध किस स्थान पर बना हुआ है ?

A
बाली, पाली
B
सोजत, पाली
C
जसवंतपुरा, जालौर
D
सुमेरपुर, पाली
Question 19

राज्य में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान का निम्न में से अंतिम चरण है ?

A
द्वितीय
B
प्रथम
C
चतुर्थ
D
तृतीय
Question 20

निम्नलिखित में से कौनसी नदी राजस्थान को सर्वाधिक जल की आपूर्ति करती है ?

A
साबरमती
B
चम्बल
C
बनास
D
माही
Question 21

कामधेनु किस नदी को कहा जाता है ?

A
चंबल
B
काँकनी
C
बनास
D
माही
Question 22

लूनी नदी के प्रदूषण का प्रमुख स्रोत क्या है ?

A
इंजीनियरिंग उद्योग
B
ग्वार-गम उद्योग
C
रंगाई-छपाई उद्योग
D
इंजीनियरिंग उद्योग
Question 23

किस नदी के प्रवाह क्षेत्र को छप्पन का मैदान कहते हैं ?

A
बनास
B
सोम
C
माही
D
चम्बल
Question 24

निम्न में से कौनसी नदी फुलवारी की नाल वन्य जीव अभयारण्य में प्रवाहित होती है ?

A
मानसी
B
सोम
C
उक्त सभी
D
वाकल
Question 25

वाकल, सेई, हथमति, मेश्वा, वेतरक एवं माजम नदियाँ किस नदी की सहायक नदियाँ हैं ?

A
मानसी
B
माही
C
साबरमती
D
पश्चिमी बनास
Question 26

निम्न नदियों एवं उनके उद्गम स्थल में से असंगत युग्म है ?

A
परवन - सुसनेर (मध्यप्रदेश)
B
कुराल - उपरमाल का पठार
C
पार्वती - सेहोर (विंध्याचल)
D
आलनिया – मुकुन्दवाड़ा की पहाड़ियाँ
Question 27

निम्न में से कौनसी नदी अजमेर जिले में प्रवाहित नहीं होती है ?

A
साबी
B
डाई
C
सागरमती
D
बनास
Question 28

कौनसी नदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है ?

A
जाखम
B
माही
C
पार्वती
D
लूनी
Question 29

अधिशेष जल की सर्वाधिक मात्रा राज्य के किस भाग में विद्यमान रहती है ?

A
उत्तरी
B
पूर्वी
C
पश्चिमी
D
दक्षिणी
Question 30

निम्न में से किस नदी को अपने उद्गम स्थल पर सागरमती के नाम से जाना जाता है ?

A
साबरमती
B
पश्चिमी बनास
C
लूनी
D
जवाई
Question 31

निम्न में से किस नदी का उद्गम स्थल मध्यप्रदेश में है ?

A
उक्त सभी
B
नेवज
C
आहू
D
परवन
Question 32

अनास, इरू व सोम किस नदी की सहायक नदियाँ हैं ?

A
बनास
B
साबरमती
C
काली सिंध
D
माही
Question 33

चम्बल की सहायक निम्न नदियों में से कौनसी नदी सर्वप्रथम चम्बल में मिलती है ?

A
पार्वती
B
छोटी कालीसिंध
C
कालीसिंध
D
परवन
Question 34

राजस्थान राज्य के किस प्रशासनिक संभाग का अपवाह तन्त्र अरब सागर व बंगाल की खाड़ी में मिलने वाली नदियों का अंश है ?

A
अजमेर
B
कोटा
C
उदयपर
D
जोधपुर
Question 35

राज्य के पश्चिमी रेगिस्तानी भाग में प्रवाहित होने वाली नदी कौनसी है ?

A
मोरेन
B
सागी
C
डाई
D
सेई
Question 36

अधिकांश मानव सभ्यताओं का नदियों के किनारे पनपने का क्या कारण था ?

A
उक्त सभी
B
नदियों का परिवहन के मार्ग के रूप में प्रयोग
C
वहाँ नदियों द्वारा लाई गई उपजाऊ मिट्टी का होना।
D
पानी की उपलब्धता
Question 37

माही नदी किन-किन राज्यों में बहती है ?

A
गुजरात, उत्तर प्रदेश, राजस्थान
B
पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान
C
हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश
D
मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात
Question 38

राजस्थान की कोनसी नदी यमुना में मिलती है ?

A
बाणगंगा
B
जवाई
C
लूणी
D
इनमे से कोई नहीं
Question 39

निम्नांकित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?

A
अलवर-साबी, रुपारेल
B
उदयपुर-बनास, बेड़च
C
डूंगरपुर-बाणगंगा, मोरेल
D
करौली- जगर, गम्भीरी
Question 40

किस नदी का उदगम स्थल उदयनाथ की पहाड़ी (थानागाजी, अलवर) है ?

A
रूपारैल
B
गंभीर
C
गंभीरी
D
बाणगंगा
Question 41

अपवाह क्षेत्र की दृष्टि से राजस्थान की नदी प्रणालियों का सही अवरोही क्रम है ?

A
चबल, लूनी, माही, बनास
B
चम्बल, लूनी, बनास, माही
C
बनास, चम्बल, लूनी, माही
D
बनास, लूनी, चम्बल, माही
Question 42

चंबल नदी के प्रवाह वाले जिलों का प्रारंभ से लेकर सही क्रम क्या है ?

A
कोटा, चित्तौड़, झालावाड़, बूंदी, स. माधोपुर, करौली, धौलपुर
B
कोटा, चित्तौड़, बूंदी, टोंक, सवाईमाधोपुर, धौलपुर
C
चित्तौड़, कोटा, बूंदी, स. माधोपुर, धौलपुर, भरतपुर
D
चित्तौड़, कोटा, बूंदी, स. माधोपुर, करौली, धौलपुर
Question 43

कौनसी नदी अरावली के पश्चिम में बहने वाली नदी है ?

A
लूनी
B
पार्वती
C
चम्बल
D
बनास
Question 44

निम्न में से कौनसी नदी मध्यवर्ती राजस्थान से दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान की ओर प्रवाहित होती है ?

A
काँकनी
B
लूनी
C
खारी
D
साबरमती
Question 45

चुरू जिले में प्रवाहित होने वाली नदी कौनसी है ?

A
कान्तली, मेन्था
B
खारी, डाई
C
कोई नदी नहीं
D
काँकनी, घग्घर
Question 46

कोटा व बाराँ की सीमा बनाकर बहने वाली नदी है ?

A
आहू
B
कालीसिंध
C
परवन
D
पार्वती
Question 47

अजमेर की फॉयसागर झील का निर्माण किस नदी पर हुआ है ?

A
डाई
B
बाण्डी
C
मेन्था
D
रूपारैल
Question 48

बस्सी तहसील (जयपुर) के चेनपुरा गाँव की पहाड़ियों से कौनसी नदी निकलती है ?

A
माशी
B
ढील
C
डाई
D
मोरेल
Question 49

किस नदी के बहाव क्षेत्र की स्थलाकृति उत्खात् प्रकार की है ?

A
चम्बल
B
बनास
C
माही
D
कालीसिंध
Question 50

बाजन, कुराल व मांगली आदि नदियाँ किस नदी की सहायक नदियाँ हैं ?

A
काली सिंध
B
मेज
C
नेवज
D
परवन
There are 50 questions to complete.

अपना score कमेंट जरूर करे

 आशा करता हु की आप को राजस्थान की प्रमुख नदियों के 50 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर (50 important questions and answers of major rivers of Rajasthan) (Rajasthan gk quiz) आप को पसंद आये होंगे। पसंद आये तो इन प्रश्नो को शेयर जरूर करे। और अपनी नॉलेज बढ़ाने के लिए हमारी वेबसाइट rajgktopic को विजिट करते रहे। धन्यवाद


यह भी पढ़े :-


7 thoughts on “राजस्थान की प्रमुख नदियों के 50 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर : राजस्थान की प्रमुख नदियों के प्रश्नोतर : Rajasthan ki Pramukh Nadiya Important Questions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *