राजस्थान की लोक कलाएं के 50 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर : राजस्थान की लोक कलाएं के प्रश्नोतर : 50 Important Questions and Answers on Folk Arts of Rajasthan

By | June 18, 2021

RAJASTHAN KI LOK KALAON PRASHAN UTTAR

इस पोस्ट के राजस्थान की लोक कलाएं के 50 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर (50 Important Questions and Answers of Folk Arts of Rajasthan ) (Rajasthan gk quiz) दिए गए है जो आपके राजस्थान में सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में महत्वपूर्ण होंगे। और आपकी तैयारी को बेहतर बनाएगे। नीचे दिए गए प्रश्नो के उतर पर क्लिक कीजिये और उनके सही उतर का पता लगाइये।

राजस्थान की कलाएं QUIZ

Question 1

देवनारायणजी की पड़ में देवनारायणजी की घोड़ी लीलागर' को किस रंग से चित्रित किया जाता है ?

A
हरा
B
काला
C
सफेद
D
नीला
Question 2

चन्दन काष्ठ कलाकृतियों के लिए कौनसा स्थान प्रसिद्ध है ?

A
बीकानेर
B
जयपुर
C
बस्सी
D
उदयपुर
Question 3

भारत में मुख्यत: कितनी प्रकार की कठपुतलियों का प्रचलन है ?

A
तीन
B
चार
C
पाँच
D
सात
Question 4

धातु से बनी हुई वस्तुओ पर सोने के पतले तारो की जड़ाई को कहते है ?

A
कोफ्तगिरी
B
मीनाकारी
C
कुंदन
D
उस्ता कला
Question 5

कामड़ जाति के भोपों द्वारा किस लोकदेवता की पड़ गायी जाती है ?

A
रामदेवजी
B
पाबूजी
C
रामदलाजी
D
देवनारायणजी
Question 6

निम्न में से किसका चित्रण कपड़े पर नहीं किया जाता ?

A
पाने
B
पटचित्र
C
पिछवाई
D
पड़
Question 7

गौतली देवी किस राजस्थानी लोककला की अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार हैं ?

A
पड़ चित्रण
B
गोदना
C
मांडला
D
कठपुतली
Question 8

लाख का काम सर्वाधिक कहा होता है ?

A
किशनगढ़
B
जोधपुर
C
जयपुर
D
भीलवाड़ा
Question 9

राजस्थान का मोलेला गाँव किस हस्तकला के लिए प्रसिद्ध है ?

A
ब्ल्यू पॉटरी
B
टेराकोटा
C
थेवाकला
D
मीनाकारी
Question 10

देश की प्रथम पड़ चितेरी महिला कौन हैं ?

A
गौतली देवी
B
श्यामा बाई
C
पार्वती देवी
D
रमा देवी
Question 11

पिछवाइयों का संबंध कहाँ से है ?

A
प्रतापगढ़ से
B
नाथद्वारा से
C
बाँसवाड़ा से
D
जयपुर से
Question 12

'पड़ ठंडी करना' से क्या तात्पर्य है ?

A
चातुर्मास में पड़ चित्रण रोकना
B
पड़ बनाते वक्त की एक क्रिया।
C
उपयुक्त में से कोई नहीं।
D
पड़ फट जाने या खराब हो जाने पर पड़ का पवित्र जल में विसर्जन।
Question 13

निम्न में से कौनसी लोककला राजस्थान से सम्बन्धित है ?

A
पड़ चित्रण
B
साँझी
C
उक्त सभी
D
पिछवाइयाँ
Question 14

निम्न में से क्या एक मांडणा कला नहीं है ?

A
ताम
B
पगल्या
C
सातिया
D
कावड़
Question 15

राजस्थान का कौनसा क्षेत्र लकडी की दस्तकारी और शिल्प कौशल का एक बड़ा केन्द्र रहा है ?

A
ढूँढाड़
B
वांगड़
C
मेवाड़
D
मारवाड़
Question 16

कठपुतलियाँ सामान्यत: किस लकड़ी की बनाई जाती हैं ?

A
सागवान
B
शीशम
C
खेजड़ी
D
अरडू
Question 17

पाबूजी की पड़ में पाबूजी की घोड़ी 'केसर कालमी' को किस रंग से चित्रित किया जाता है ?

A
काला
B
हरा
C
नीला
D
सफेद
Question 18

राजस्थान में 'नील रंग के मिटटी के बर्तन ' का प्रसिद्ध केंद्र है ?

A
जैसलमेर
B
बीकानेर
C
जयपुर
D
डूंगरपुर
Question 19

'कावड़' कला किस वस्तु से सम्बन्धित है ?

A
कपड़ा
B
लकड़ी
C
कागज
D
पत्थर
Question 20

निम्न में से किसने राजस्थान की 'बहरूपिया कला' को विदेशों में प्रदर्शित किया ?

A
जानकी लाल
B
उदयशंकर
C
देवीलाल परमार
D
पुरुषोत्तम जी
Question 21

काष्ठकला के लिए प्रसिद्ध मेवाड़ के बस्सी गाँव में काष्ठकला के जन्मदाता रहे हैं ?

A
अमरसिंह राठौड़
B
प्रभात जी सुधार
C
गोपीचंद देव
D
गोविन्ददास जी ठाकुर
Question 22

सबसे अधिक चित्रांकन एवं सबसे लम्बी गाथा किस फड़ में मिलती है ?

A
पाबूजी की फड़
B
जसनाथजी की फड़
C
देवनारायणजी की फड़
D
गोगाजी की फड़
Question 23

निम्न में से क्या वस्त्र चित्रण की कलमकारी कला का उदाहरण है ?

A
अजरख प्रिंट
B
उपयुक्त सभी
C
बन्धेज
D
पड़
Question 24

कावड़ कला का संबंध किससे है

A
मूर्ति शिल्प
B
काष्ठ चित्रण
C
पॉटरी निर्माण
D
वास्तु शिल्प
Question 25

हाथ की अंगुलियों के ढप्पे देकर दीवार पर जो चित्र बनाए जात कहलाते हैं।

A
गोदने
B
पथवारी
C
कावड़
D
थापे
Question 26

निम्न में से किस कलाकार को पड़ कला को विश्वभर में ख्याति दिलाने का श्रेय प्राप्त है ?

A
शांतिलाल जोशी
B
कन्हैयालाल जोशी
C
कल्याण जोशी
D
श्रीलाल जोशी
Question 27

निम्न में से कौनसी पड़ सबसे लोकप्रिय है ?

A
भैंसासुर की पड़
B
पाबूजी की पड़
C
तेजाजी की पड़
D
दूंगजी-जवाहरजी की पड़
Question 28

पिछवाई कलाकृतियों में बने चित्र कहाँ से उद्धृत किये गये हैं ?

A
रामायण से
B
भगवान कृष्ण के जीवन से
C
राजपूत राजाओं के जीवन से
D
महाभारत से पण
Question 29

किस पड़ का वाचन नहीं किया जाता, केवल पूजा की जाती है ?

A
पाबूजी की पड़
B
हड़बूजी की पड़
C
गोगाजी की पड़
D
भैंसासुर की पड़
Question 30

बतकाड़े क्या होते हैं ?

A
राजस्थानी भाषा में बातों (कहानियों) का संग्रह
B
प्रिटिंग कार्य में प्रयुक्त एक औजार
C
रेगिस्तान में पाई जाने वाली एक झाड़ी
D
हाथ की छपाई में प्रयुक्त लकड़ी के ठप्पे
Question 31

पड़ चित्रित करने वालों को क्या कहा जाता है ?

A
मिस्त्री
B
सर्जक
C
चेजारे
D
चितेरा
Question 32

'मांडणा' किस कला को प्रतिध्वनित करते हैं?

A
नृत्यकला
B
काष्ठकला
C
चित्रकला
D
गायनकला
Question 33

पद्मश्री महेश राज सोनी की किस क्षेत्र में पहचान है ?

A
थेवा कला
B
ब्ल्यू पॉटरी
C
लोक कला
D
मूर्तिकला
Question 34

मथरैण किस जिले की प्रसिद्ध लोक कला है ?

A
उदयपुर
B
चूरू
C
जोधपुर
D
बीकानेर
Question 35

चावण्डाजी के पड़वाचक व वाद्य क्रमश: क्या हैं ?

A
बागरी, बिना वाद्य
B
भाट, जंतर
C
बावरों, डमरू व थाली
D
नायक, तरनामी
Question 36

कठपुतली कला की जन्मस्थली किसे माना जाता है ?

A
मध्यप्रदेश
B
राजस्थान
C
उत्तरप्रदेश
D
बिहार
Question 37

तलवारें व ढालें बनाने का काम राजस्थान के किस जिले में उत्कृष्ट कोटि का होता है ?

A
सिरोही
B
झालावाड़
C
बाँसवाड़ा
D
पाली
Question 38

राजस्थान के किस जिले की मेहंदी सर्वाधिक प्रसिद्ध है ?

A
सोजत (पाली)
B
नीमराणा (अलवर)
C
कांचरौली (करौली)
D
चौमू (जयपुर)
Question 39

कठपुतली कला के विस्तार एवं विकास हेतु निम्न में से किस संस्थान ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है ?

A
भारतीय लोक कला मंडल, उदयपुर
B
रूपायन संस्थान, जोधपुर
C
पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर
D
जवाहर कला केन्द्र, जयपुर
Question 40

देवनारायणजी की पड़ किसके द्वारा बाँची जाती है ?

A
उक्त कोई नहीं
B
नायक भोपे
C
कामड़ भोपे
D
गूजर भोपे
Question 41

पाबूजी के अनुयायी किस वाद्ययंत्र के साथ ‘पड़' गाते हैं ?

A
पाबूजी
B
रावणहत्था
C
मसक
D
नौबत
Question 42

श्वेताम्बर जैन साधू संतों के प्रयोग में आने वाली लकड़ी के पात्र क्या कहलाते हैं ?

A
पातरे-तिपरणी
B
छापे
C
बेवाण
D
खांडे
Question 43

पट चित्रण (कपड़े पर चित्रांकन) को राजस्थानी में क्या कहते हैं ?

A
पाने
B
मोण
C
महावर
D
फड़/पड़
Question 44

निम्न में से राजस्थान के किस कलाकार ने पड़ शैली में एक नए प्रयोग के तहत पारम्परिक राजस्थानी लोक गाथाओं के स्थान पर महत्त्वपूर्ण पौराणिक आख्यानों का चित्रण किया है ?

A
प्रभात जी सुधार
B
श्री देवीलाल सामर
C
प्रदीप मुखर्जी
D
श्री लाल जोशी
Question 45

बेवाण क्या होता है ?

A
छपाई में प्रयुक्त लकड़ी के छापे
B
मांगलिक अवसरों पर कुमकुम, चावल आदि रखने हेतु प्रयुक्त लकड़ी का पात्र
C
लकड़ी के बने देव विमान
D
पूजा के थाल
Question 46

भोपों द्वारा चित्रित कथा के समक्ष खड़े होकर नृत्य व गायन करना क्या कहलाता है ?

A
काव्य पाठ
B
पड़ वाचन
C
रम्मत गायन
D
ब्यावले
Question 47

राजस्थान में थापों के साथ ...... अंकित करने की भी प्रथा है।

A
छाबड़ी
B
स्वास्तिक
C
पशु-पक्षी के चित्र
D
पद चिह्न
Question 48

राजस्थान के किस जिले में कल्चर्ड मोती का उत्पादन किया जा रहा है ?

A
धौलपुर
B
बाँसवाड़ा
C
भरतपुर
D
सवाई माधोपुर
Question 49

वर्ष में कब पड़ चित्रण नहीं होता है ?

A
शरद ऋतु में
B
चातुर्मास में
C
बसंत ऋतु में
D
ग्रीष्म ऋतु में
Question 50

पड़ चित्र शैली में किस रंग का विशेष रूप से प्रयोग होता है ?

A
लाल-हरा
B
पीला
C
काला
D
नीला
There are 50 questions to complete.

अपना score कमेंट जरूर करे

आशा करता हु की आप को राजस्थान की लोक कलाएं के 50 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर (50 Important Questions and Answers on Folk Arts of Rajasthan ) (Rajasthan gk quiz) आप को पसंद आये होंगे। पसंद आये तो इन प्रश्नो को शेयर जरूर करे। और अपनी नॉलेज बढ़ाने के लिए हमारी वेबसाइट rajgktopic को विजिट करते रहे। धन्यवाद



यह भी पढ़े :-


6 thoughts on “राजस्थान की लोक कलाएं के 50 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर : राजस्थान की लोक कलाएं के प्रश्नोतर : 50 Important Questions and Answers on Folk Arts of Rajasthan

  1. Ramavatar bairwa

    48 में से 37 प्रश्न सही हुए सर जी, और प्रश्न बहुत अच्छे लगे परीक्षाओं में आने योग्य

    Reply
  2. Jitendra Kumar

    50 में से 35 सही हुए
    राजस्थान की लॉक कलाओं पर इन 50 प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण लगे
    आगामी प्रतियोगिता परीक्षा में आने योग्य प्रश्न है
    Rajgktopic बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है और टॉपिक के अनुसार प्रश्नों संगह किया गया है

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *