हनुमानगढ़ जिला दर्शन : हनुमानगढ़ जिले की सम्पूर्ण जानकारी
जैसलमेर के भाटी वंशीय शासक भूपत ने 288 ई. में घग्घर नदी के किनारे भटनेर दुर्ग की स्थापना कर ‘भटनेर’ पर अपना शासन कायम किया। सन् 1805 ई. बीकानेर के शासक सूरत सिंह ने भाटियों को हराकर पुन ‘भटनेर’ पर अपना आधिपत्य कायम किया। विजय के दिन मंगलवार था इसलिए हनुमानजी के नाम पर भटनेर का नाम हनुमानगढ़ रखा गया। प्राचीन काल में यौद्धय क्षेत्र के रूप में अपनी पहचान रखने वाला हनुमानगढ़ क्षेत्र विश्व की प्राचीनतम सभ्यताओं के पुरावशेष अपने में समेटे हुए है। यहाँ मिश्र सभ्यता (नील नदी सभ्यता) एवं सिंधु सभ्यता से भी पूर्व की पूर्व हड़प्पा सभ्यता’ तथा हड़प्पा कालीन सभ्यता के अवशेष कालीबंगा में उत्खनन में प्राप्त हुए हैं। यहाँ विश्व के प्राचीनतम जुते हुए खेत के प्रमाण भी मिले हैं । स्वतंत्रता के पश्चात् यह क्षेत्र श्रीगंगानगर जिले का ही एक अंग था तथा श्री गंगानगर से 12 जुलाई, 1994 को पृथक होकर राज्य का स्वतंत्र 31वाँ जिला बना) यह क्षेत्र घग्घर नदी की बाढ़ों के लिए प्रसिद्ध है जिसका कारण इस क्षेत्र का तल यहाँ बहने वाली घग्घर नदी के पाट से नीचा होना है। यादवों के वंशज भट्टी ने यहाँ अपना राज्य स्थापित किया। उसके पुत्र भूपत ने सन् 285 में भटनेर (वर्तमान हनुमानगढ़) के किले का निर्माण किया था। इसी के वंशज भाटी कहलाए। भटनेर का दुर्गमध्यकाल में राजस्थान की उत्तरी सीमा का प्रहरी कहलाता था।
- हनुमानगढ़ जिले का क्षेत्रफल – 9656.09 वर्ग किलोमीटर है।
- नगरीय क्षेत्रफल – 69.86 वर्ग किलोमीटर तथा ग्रामीण क्षेत्रफल – 9586.14 वर्ग किलोमीटर है।
- हनुमानगढ़ जिले की मानचित्र स्थिति – 74°’ उत्तरी अक्षांश तथा 29.5°’ पूर्वी देशान्तर है।
- कुल वनक्षेत्र – 241.23 वर्ग किलोमीटर
- हनुमानगढ़ के उत्तर में हरियाणा व पंजाब, पूर्व में हरियाणा, पश्चिम में श्रीगंगानगर व दक्षिण में चुरू जिला है।
- राजस्थान का 31वाँ जिला हनुमानगढ़ 12 जुलाई, 1994 को श्री गंगानगर से पृथक करके बनाया गया।
- हनुमानगढ़ में केवल घग्घर नदी बहती है।
- हनुमानगढ़ को ‘मरुगंगा’ का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है।
हनुमानगढ़ के प्रमुख मेले व त्यौहार
- ब्राह्मणी माता — पल्लू में प्राचीन गढ़ कल्लूर के खण्डहरों पर स्थित माता ब्राह्मणी के मंदिर में प्रत्येक माह की शुक्ला अष्टमी को मेला भरता है, जिसकी इस क्षेत्र में खासी मान्यता है।
- गोगामेड़ी मेला — ‘सों के देवता’ एवं ‘जाहरपीर’ आदि नामों से प्रसिद्ध लोकदेवता गोगाजी (गोगापीर) के समाधि स्थल गोगामेड़ी (तहसील नोहर, हनुमानगढ़) में गोगाजी के जन्मदिवस पर भाद्रपद कृष्णा नवमी (गोगानवमी) पर 1 माह का गोगामेड़ी का मेला भरता है। इस मेले में पशुओं का क्रय-विक्रय भी होता है। इस मेले में सभी श्रद्धालु पीतवस्र पहनते है। गोगामेडी को ‘धुर मेड़ी’ भी कहते हैं। गोगामेड़ी की बनावट मकबरे के समान है। यहाँ’बिस्मिल्ला’ शब्द अंकित है। यह स्थल साम्प्रदायिक सद्भाव एवं एकता की मिसाल है।
- सिलामाता — हनुमानगढ़ में प्राचीन सरस्वती नदी के प्रवाह क्षेत्र में स्थित सिलामाता का स्थान जिसे मुस्लिम संप्रदाय के अनुयायी सिलापीर भी कहते हैं। इस सिला पर नमक मिलाकर पानी चढाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि सिलामाता पर चढ़े हुए इस पानी को चर्म रोगों पर लगाने से वे सही हो जाते हैं।
- भद्रकाली मेला — हनुमानगढ़ के अमरपुरा थेहड़ी में स्थित माँ भद्रकाली मंदिर में प्रतिवर्ष चैत्रसुदी अष्टमी व नवमी को मेला भरता है। इस मंदिर की स्थापना बीकानेर के महाराजा रामसिंह ने की थी।
हनुमानगढ़ के महत्त्वपूर्ण स्थल
- भटनेर का किला — यह एक धान्वन दुर्ग है, जिसका निर्माण यदुवंशी राजा भट्टी के पुत्र भूपत ने करवाया था। यहाँ 1398 ई. में तैमूरलंग ने आक्रमण किया था। उस समय इस दुर्ग में हिन्दू स्रियों के साथ-साथ मुस्लिम स्रियों ने भी जौहर किये जाने के उल्लेख मिलते हैं। तैमूरलंग ने अपनी आत्मकथा ‘तुजुक-ए-तैमूरी’ में लिखा है कि ‘मैंने इतना मजबूत व सुरक्षित किला पूरे हिन्दुस्तान में कहीं नहीं देखा।
- संगरिया संग्रहालय — हरियाणा प्रांत की सीमा से सटे संगरिया कस्बे में स्थित सर छोटू राम स्मारक संग्रहालय की स्थापना संग्रहालय स्वामी केशवानंद द्वारा की गई थी। इसमें मिट्टी, धातु, पत्थर, काँच की चूड़ियाँ, पुराने सिक्के, शिलालेख, ताम्र-पत्र, जैन तीर्थंकर शांतिनाथ जी की भव्य प्रतिमा एवं 5 फीट ऊँचा पीतल का कमण्डल आदि वस्तुएँ प्रदर्शित की गई हैं।
- कालीबंगा — एक प्राचीन कस्बा, जहाँ खुदाई के दौरान सिंधु कालीन सभ्यता के अवशेष मिले हैं। यहाँ का उत्खनन कार्य श्री बी.बी. लाल एवं श्री बी.के. थापर के नेतृत्व में किया गया था। इस पुरासभ्यता के अवशेषों को संग्रहीत करने हेतु राज्य सरकार द्वारा यहाँ कालीबंगा संग्रहालय की स्थापना की गई है। कालीबंगा को सैंधव सभ्यता की तीसरी राजधानी कहा जाता है।
- सुक्खासिंह-महताब सिंह गुरुद्वारा — हनुमानगढ़ टाउन के ऐतिहासिक भटनेर किले के पश्चिम में स्थित करीब ढाई शताब्दी पुराना शहीद बाबा सुक्खासिंह महताब सिंह गुरुद्वारा जन-जन की आस्था व श्रद्धा का प्रतीक है।
- गुरुद्वारा कबूतर — साहिब हनुमानगढ़ जिले के नोहर कस्बे में सिक्खों के 10वें गुरु गोबिन्द सिंह के 1730 में आगमन की स्मृति में गुरु द्वारा कबूतरसाहिब का निर्माण करवाया गया था।
महत्त्वपूर्ण तथ्यः
- खेल का सामान हनुमानगढ़ जिले का प्रसिद्ध है।
- हनुमानगढ़ को ‘फलों की टोकरी’ कहा जाता है।
- पल्लू में हुई खुदाई में सरस्वती की दो जैन मूर्तियाँ प्राप्त हुई है जो सफेद पत्थर पर बेजोड़ तरीके से बनाई हुई अद्वितीय मूतियाँ है। यह मूर्तियाँ दिल्ली के राष्ट्रीय संग्रहालय में रखी गई हैं।
- सर्वाधिक खच्चर हनुमानगढ़ जिले में पाये जाते है।
- हनुमानगढ़ में ही अन्य प्राचीन सभ्यता स्थल रंगमहल, बड़ोपल व करनपुरा स्थित हैं।
- खरखेड़ा गाँव (टिब्बी) : इन्दिरा गाँधी नहर का राजस्थान में प्रवेश हनुमानगढ़ जिले में टिब्बी तहसील के खरेखड़ा गाँव में होता है।
- तलवाड़ा झील : हनुमानगढ़ जिले में स्थित झील।
- सरस्वती नदी के प्राचीन बहाव क्षेत्रों में 18वीं शताब्दी में स्थापित शिला माता का मन्दिर-सामाजिक सद्भावना का प्रतीक है।
- हनुमानगढ़ जिले के नोहर में खालसा पंथ के संस्थापक नानक देव व दसवें गुरु गोविन्द सिंह के आगमन की स्मृति में 1730 ई. में ऐतिहासिक गुरुद्वारा स्थापित किया गया।
- हनुमानगढ़ जिले को सर्वाधिक सिंचाई सुविधा भाखड़ा नाँगल परियोजना से होती है।
- सर छोटूराम स्मारक संग्रहालय-संगरिया संग्रहालय हनुमानगढ़ में है। यह संग्रहालय प्रसिद्ध शिक्षाविद् केश्वानन्द की देन है।
- हनुमानगढ़ में भेड़ प्रजनन एवं अनुसंधान केन्द्र है।
आशा करता हु की आप को हनुमानगढ़ जिला दर्शन (राजस्थान जिला दर्शन )(Rajasthan gk) आप को पसंद आया होगा। इस पोस्ट में आपको हनुमानगढ़ जिले की जानकारी, हनुमानगढ़ जिले के मेले ,हनुमानगढ़ जिले के मंदिर और हनुमानगढ़ जिले के दार्शनिक स्थल व महत्वपूर्ण जानकारी बताई गए है। यह पोस्ट आपको पसंद आया तो हनुमानगढ़ जिला दर्शन (राजस्थान जिला दर्शन) को शेयर जरूर करे। और अपनी नॉलेज बढ़ाने के लिए हमारी वेबसाइट rajgktopic को विजिट करते रहे। धन्यवाद