राजस्थान लोक गीत के 50 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर : राजस्थान लोक गीत प्रश्नोत्तर : Rajasthan ke lok geet Important Questions : Rajasthan gk for CET.

By | May 24, 2021
Rajasthan ke lok geet Important Questions.
Rajasthan lok geet Quiz

Rajasthan gk quiz for CET (Common Eligibility Test – CET )

इस पोस्ट में आपको राजस्थान में होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षा तथा सामान्य पात्रता परीक्षा (Common Eligibility Test – CET ) के लिए राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर दिए गए है जो होने वाली परीक्षा में उपयोगी साबित होंगे।

इस पोस्ट के राजस्थान के लोक गीत के 50 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर (50 Important Questions and Answers of Rajasthan Lok geet ) (Rajasthan gk quiz) दिए गए है जो आपके राजस्थान में सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में महत्वपूर्ण होंगे। और आपकी तैयारी को बेहतर बनाएगे। नीचे दिए गए प्रश्नो के उतर पर क्लिक कीजिये और उनके सही उतर का पता लगाइये।


Rajasthan lok geet Quiz

Question 1

राजस्थानी लोकगीत 'कांगसियो' का क्या तात्पर्य है ?

A
कौआ
B
कंघा
C
कंगन
D
कान
Question 2

बीकानेर की गायिका अल्लाजिलाई बाई किस राग गाने में प्रसिद्ध थी ?

A
मांड
B
मल्हार
C
जैजैवंती
D
बसंती
Question 3

'सारंग ' संगीत किस समय गया जाता है ?

A
दोपहर काल
B
रात्रि में
C
प्रातः काल
D
संध्या काल
Question 4

निम्न में से किसने लोक वाद्य व लोक कलाओं को विश्व मंच तक ले जाने का अभूतपूर्व कार्य किया ?

A
डॉ. महेन्द्र भानावत
B
पद्मश्री कोमल कोठा
C
गवरी देवी
D
देवीलाल सामर
Question 5

लांगुरियागीत निम्न में से किस देवी से सम्बंधित है ?

A
करणी माता
B
शिला माता
C
कैला देवी
D
राणी सती
Question 6

रतवाई गीत किस क्षेत्र में गाये जाते है ?

A
मेवात
B
मेवाड़
C
मारवाड़
D
मेरवाड़ा
Question 7

निम्न में से कौनसा लोकगीत पौधे को संबोधित करके गाया जाता है ?

A
कामण
B
पपैयो
C
हालरिया
D
चिरमी
Question 8

राजस्थान का रजवाड़ी गीत 'केसरिया बालम' किस राग में गाया जाता है ?

A
मांड
B
पीलू
C
सारंग
D
मोड
Question 9

'बीछूड़ो' क्या है ?

A
शेखावाटी क्षेत्र का एक लोकगीत।
B
पैर में पहना जाने वाला एक आभूषण।
C
गज की सहायता से बजाया जाने वाला वाद्य।
D
हाड़ौती क्षेत्र का एक लोकगीत।
Question 10

निम्न में से कोनसा गीत विवाह से सम्बंधित नहीं है ?

A
दुपटा
B
सिठले
C
पावणा
D
पणिहारी
Question 11

निम्न में से कौनसा लोकगीत एक प्रेमाख्यान नहीं है ?

A
गोरबंद
B
उक्त सभी
C
ढोलामारूतमार
D
मूमल
Question 12

'कलाळी' क्या है ?

A
मेवाड़ी लोकगीत
B
मारवाड़ी लोकगीत
C
लंगा जाति का गीत
D
जादू-टोने का गीत
Question 13

स्वतंत्रता से पूर्व अंग्रेजों के खिलाफ गाया जाने वाला कौनसा राजस्थानी गीत प्रचलित था ?

A
भणत
B
रतन राणौ
C
उक्त कोई नहीं
D
गौरा हटजा
Question 14

किसी विरहिणी नायिका द्वारा अनुभूत वियोगजन्य दुःखों का वर्णन करने वाले गीत हैं ?

A
गाडुलौ
B
कामण
C
बारहमासी
D
लूंबर
Question 15

'हर का हिंडोला' क्या है ?

A
गणगौर के त्यौहार पर गाया जाने वाला गीत
B
पुत्र के जन्म पर गाया जाने वाला गीत
C
वृद्ध की मृत्यु पर गाया जाने वाला गीत
D
विवाह के अवसर पर गाया जाने वाला गीत
Question 16

श्रावण मास में राजस्थानी महिलाएँ झूला-झूलते समय कौनसा गीत गाती है ?

A
घूमर
B
झोरावा
C
हिंडोल्या
D
हमसीढ़ो
Question 17

गवरी देवी राजस्थान की किस गायन शैली से जुडी हुई है ?

A
तालबंदी
B
मांगणियार
C
लंगा
D
मांड
Question 18

मूमल कहाँ की राजकुमारी थी ?

A
गागरोन
B
जैसलमेर
C
अमरकोट
D
जोधपुर
Question 19

जैसलमेर जिले में पति के परदेस जाने पर उसके वियोग में गाए जाने वाले गीत क्या कहलाते हैं ?

A
पीपली
B
झोरावा
C
हमसीढ़ो
D
सूंवटिया
Question 20

'छेड़े' किस अवसर पर गाये जाते है ?

A
वधु आगमन
B
फसल कटाई
C
शिशु मृत्यु
D
जागरण
Question 21

कौनसा लोक गीत ऊँट की एक सजावटी तार को तैयार करने के एक अबोध सौंदर्य का वर्णन करता है ?

A
कव्वाली
B
गोरबंद
C
ईन्धणी
D
जालो
Question 22

ढोलामारु गीत है -

A
सिरोही का
B
बीकानेर का
C
उदयपुर का
D
जोधपुर का
Question 23

निम्न में से कौनसा कथन असत्य है ?

A
ओल्यूँ किसी की याद में गाए जाने वाले गीत हैं।
B
वर को जादू-टोने से बचाए जाने हेतु गाए जाने वाले गीत कांगसियो कहलाता है
C
पपैयो दाम्पत्य प्रेम के आदर्श का परिचायक गीत है।
D
काजलियो एक भंगारिक गीत है जो विशेषकर होली के अवसर पर चंग पर गाया-बजाया जाता है।
Question 24

निम्न में से संगत युग्म कौनसा है ?

A
संवटिया - भीलनी स्त्री द्वारा परदेस गए पति को इस गीत के द्वारा संदेश भेजा जाता है।
B
सभी युग्म संगत हैं।
C
दुपट्टा - शादी के अवसर पर दूल्हे की सालियों द्वारा गाया जाने वाला गीत।
D
दुपट्टा - शादी के अवसर पर दूल्हे की सालियों द्वारा गाया जाने वाला गीत।
Question 25

रसिया किस क्षेत्र में गाया जाने वाला गीत है ?

A
पूर्वी राजस्थान
B
पश्चिमी राजस्थान
C
उत्तरी राजस्थान
D
दक्षिणी राजस्थान
Question 26

'रसिया' लोकगीत मुख्यतः कहाँ प्रचलित है ?

A
अलवर जिले में।
B
शेखावाटी क्षेत्र में
C
भरतपुर व धौलपुर जिले में।
D
आदिवासी क्षेत्र का
Question 27

निम्न में से कौनसा राजस्थान का लोकगीत है ?

A
उक्त सभी
B
चिरमी
C
मोरिया
D
जीरा
Question 28

कोयलड़ी मीझब्बियो, ओळं, सुवटों आदि किस अवसर के गीत हैं ?

A
बारात में गाये जाने वाले गीत
B
पुत्र जन्म के गीत
C
कन्या की विदाई व याद के गीत
D
मृत्यु संस्कार के गीत .
Question 29

रात्रि-जागरण के समाप्त होने पर ब्रह्म मुहूर्त में गाए जाने वाले गीत क्या कहलाते हैं ?

A
प्रभातियाँ
B
लोटिया
C
जमौ
D
जवारा
Question 30

निम्न में से किस संगीत जीवी जाती के पुरुष 'जागरी' कहलाते है ?

A
सरगड़ा
B
बैरागी
C
कामड़
D
पातुर
Question 31

उत्तरी मेवाड़ के भीलों के किस प्रसिद्ध लोकगीत को स्त्री-पुरुष साथ मिलकर गाते हैं ?

A
पीपली
B
सुपणा
C
हमसीढ़ो
D
सूंवटिया
Question 32

लड़के के विवाह पर 'निकासी' के अवसर पर गाया जाने वाला गीत है ?

A
सुपणा
B
घुड़ला
C
बना-बनी
D
घोड़ी
Question 33

नए दामाद के ससुराल आने पर स्त्रियों द्वारा कौनसा गीत गाया जाता है ?

A
ओल्यूँ
B
लावणी
C
पावणा
D
कामण
Question 34

करौली क्षेत्र की कुल देवी कैला देवी की आराधना में निम्न में से कौनसा गीत गाया जाता है ?

A
इंडोणी
B
लांगुरिया
C
हीडो
D
लावणी
Question 35

निम्न में से कौनसा राजस्थानी लोकगीत पति-पत्नी के विरह के वियोग से संबंधित नहीं है ?

A
वटिया
B
झोरावा
C
हरजस
D
कुरजाँ
Question 36

निम्न में से किसे 'गाली गीत' भी कहते हैं ?

A
इंडोणी
B
सूंवटिया
C
सीठणे
D
पावणा
Question 37

                     'थावरी तारा पाग में रमजणियों ने पेजणिया वागे,

                    मिट्ट तारा पाग में रमजणियों ने पेजणिया वागे।'

उक्त गीत के साथ किया जाने वाला पेजण नृत्य राज्य के किस क्षेत्र से संबंधित है ?

A
हाड़ौती
B
मारवाड़
C
मेवाड़
D
बांगड़
Question 38

सुवटिया लोकगीत का संबंध किससे है ?

A
वीरांगना स्त्री से
B
गरासिया स्त्री से
C
सती स्त्री से
D
भील स्त्री से
Question 39

"कूजाँ ए म्हारौ भँवर मिलाद्यो ए" किस लोकगीत का मुखड़ा है ?

A
कुरजाँ
B
काजलियो
C
पणिहारी
D
मूमल
Question 40

किसानों का प्रेरक गीत, जो खेती आरम्भ करते समय गाया जाता है ?

A
तेजा गीत
B
पपैयो
C
झोरावा
D
कामण
Question 41

'हिचकी गीत' राजस्थान के किस क्षेत्र में प्रसिद्ध है ?

A
सीकर-शेखावाटी
B
अलवर-मेवात
C
जोधपुर-मारवाड़
D
उदयपुर-मेवाड़
Question 42

विनायक-पूजा के पश्चात् प्रतिदिन रात्रि में वर की प्रशंसा में गाए जाने वाले गीत क्या कहलाते हैं ?

A
दोहद
B
बनड़े
C
गाडूलौ
D
अजमौ
Question 43

निम्न में से कौनसा राजस्थानी लोकगीत पति-पत्नी में विरह के वियोग का वर्णन करता है ?

A
उक्त सभी
B
पीपली
C
सुपणा
D
कागा
Question 44

हाड़ौती व ढूढांड़ क्षेत्र में मेलों के अवसर पर अलगोजे, ढोलक व मंजीरे के साथ गाये जाने वाला लोक गीत है ?

A
कलाली
B
चिरमी
C
मोरिया
D
पंछीड़ा
Question 45

कलाळी क्या है ?

A
लोकनाट्य
B
जाति
C
लोकगीत
D
लोकवाद्य
Question 46

मोरध्वज, सेऊसंमन, भरथरी आदि हैं ?

A
हरजस
B
सीठणे
C
लावणी
D
घुड़ला
Question 47

एक सरस लोक राजस्थानी गीत जिसमें एक ऐसी बालिका की व्यथा है, जिसका संबंध तो तय हो चुका है किन्तु विवाह में विलम्ब है ?

A
जीरो
B
कलाली
C
मोरिया
D
पंछीड़ा
Question 48

राजस्थान में शीत ऋतु के आगमन पर कौनसा लोकगीत गाया जाता है ?

A
भणतें
B
लूंबर
C
लूर
D
सियाळी
Question 49

मेवाड़ के किस महाराणा ने संगीत पर ग्रन्थ लिखे थे ?

A
कुम्भा
B
प्रताप
C
रत्नसिह
D
उदय सिंह
Question 50

निम्न में से संगीत जीवी जाति कौनसी है ?

A
उपरोक्त सभी
B
राणा
C
कलावन्त
D
ढाढी
There are 50 questions to complete.

अपना score कमेंट जरूर करे

आशा करता हु की आप को राजस्थान के लोक गीत के 50 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर (50 Important Questions and Answers of Rajasthan Lok geet) (Rajasthan gk quiz) आप को पसंद आये होंगे। पसंद आये तो इन प्रश्नो को शेयर जरूर करे। और अपनी नॉलेज बढ़ाने के लिए हमारी वेबसाइट rajgktopic को विजिट करते रहे। धन्यवाद


यह भी पढ़े:-


54 thoughts on “राजस्थान लोक गीत के 50 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर : राजस्थान लोक गीत प्रश्नोत्तर : Rajasthan ke lok geet Important Questions : Rajasthan gk for CET.

  1. Anonymous

    sir छेde गीत का ऑटेनिक प्रूफ हे क्या reet २०२३ मे objection लगाना हे

    Reply
  2. Juhi

    78% … It is quite interesting. I’m from Delhi n gaining this marks. Nt bad 😁

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *